करेंट अफेयर्स
Home / करेंट अफेयर्स
करेंट अफेयर्स
18 अप्रैल, 2024
« »18-Apr-2024
नलिन नेगी BharatPe के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त हुए
- BharatPe ने नलिन नेगी को अपना मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया।
- BharatPe में शामिल होने से पूर्व, उन्होंने SBI कार्ड और GE कैपिटल सहित प्रसिद्ध वित्तीय सेवा संगठनों में कई वरिष्ठ नेतृत्व पदों पर कार्य किया।
विश्व हीमोफीलिया दिवस
- विश्व हीमोफीलिया दिवस प्रतिवर्ष 17 अप्रैल को मनाया जाता है।
- इस दिन का उद्देश्य दुर्लभ आनुवंशिक रक्तस्राव विकार (Rare Genetic Bleeding Disorder) के बारे में जागरूकता बढ़ाना और लोगों को हीमोफिलिया व अन्य रक्तस्राव विकारों के बारे में शिक्षित करना है, साथ ही प्रभावित लोगों के लिये बेहतर स्वास्थ्य की पहुँच को प्रोत्साहित करना है।
- विश्व हीमोफीलिया दिवस- 2024 का विषय है– “Equitable access for all: recognizing all bleeding disorders.” अर्थात् सभी के लिये समान पहुँच: सभी रक्तस्राव विकारों को पहचानना।
फिच ने SBI और केनरा बैंक की रेटिंग BBB- पर होने की पुष्टि की
- फिच रेटिंग्स ने मंगलवार को भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और केनरा बैंक दोनों की दीर्घकालिक जारीकर्त्ता डिफाॅल्ट रेटिंग (IDR) 'बीबीबी-' पर पुष्टि की।
- एजेंसी दोनों राज्य-संचालित ऋणदाताओं के लिये एक स्थिर दृष्टिकोण भी बनाए रखती है।