CUET (UG) Offline Final Answer Key   |   CUET (UG) Online Final Answer Key




करेंट अफेयर्स

Home / करेंट अफेयर्स

विविध

19 जनवरी, 2024

    «    »
 19-Jan-2024

    No Tags Found!

गूगल पे इंडिया ने NPCI इंटरनेशनल के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये

  • गूगल इंडिया डिजिटल सर्विसेज़ और NPCI इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (NIPL) ने समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किये।
  • MOU का उद्देश्य भारतीय यात्रियों को गूगल पे (GPay) के माध्यम से विदेश में भुगतान करना, नकदी ले जाने या अंतर्राष्ट्रीय भुगतान गेटवे पर निर्भर रहने की आवश्यकता को समाप्त करना है।

सू रेडफर्न ICC द्वारा नियुक्त पहली महिला तटस्थ अंपायर बनीं

  • इंग्लैंड की सू रेडफर्न अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा द्विपक्षीय शृंखला में अंपायरिंग के लिये नियुक्त पहली महिला तटस्थ अंपायर बन गई हैं।
  • उनका चयन आगामी ICC महिला चैंपियनशिप और ऑस्ट्रेलिया एवं दक्षिण अफ्रीका के बीच T20 मुकाबलों के लिये किया गया है।
  • उन्होंने भारत में महिला एकदिवसीय विश्व कप सहित छह टेस्ट और पंद्रह एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया है तथा 2016 से अंपायरों के ICC विकास पैनल की सदस्य रही हैं।

रमेशबाबू प्रगनानंद भारत के नंबर वन शतरंज खिलाड़ी बने

  • विश्वनाथन आनंद को पीछे छोड़ते हुए रमेशबाबू प्रगनानंद भारत के नंबर वन शतरंज खिलाड़ी बन गए।
  • उन्होंने विज्क आन जी में टाटा स्टील मास्टर्स में चीन के विश्व चैंपियन डिंग लिरेन को हराया।

रंजन गोगोई को असम बैभव पुरस्कार से सम्मानित किया गया

  • रंजन गोगोई को असम के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार - असम बैभव से सम्मानित किया गया है।
  • वह सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश थे।
  • उनके कार्यकाल के दौरान सर्वोच्च न्यायालय ने लंबे समय से लंबित अयोध्या राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर अपना निर्णय सुनाया।

REC ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिये वित्तीय रिपोर्टिंग में उत्कृष्टता के लिये ICAI पुरस्कार जीता

  • REC लिमिटेड को इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) द्वारा वित्तीय रिपोर्टिंग 2022-23 में उत्कृष्टता के लिये ICAI पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
  • यह विद्युत मंत्रालय के अधीन संचालित एक महारत्न CPSE और प्रमुख गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) है।

MeitY ने इंटेलिजेंट इंटरनेट ऑफ थिंग्स सेंसर में उत्कृष्टता केंद्र और ग्राफीन के लिये भारत इनोवेशन सेंटर लॉन्च किया

  • इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने केरल में इंटेलिजेंट इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IIoT) सेंसर में उत्कृष्टता केंद्र (CoE) एवं भारत का पहला ग्राफीन सेंटर इंडिया इनोवेशन सेंटर फॉर ग्राफीन (IICG) लॉन्च किया।
  • IIoT सेंसर में CoE इंटेलिजेंट IoT सिस्टम के दायरे में सेंसर के विकास को उत्प्रेरित करने की एक सुविधा है, जो नेटवर्क, डिवाइस और सेंसर सिस्टम में इंटेलिजेंट सेंसर के अनुप्रयोगों के व्यापक स्पेक्ट्रम को कवर करता है।
  • IICG का लक्ष्य ग्राफीन और 2D सामग्री प्रणालियों में अनुसंधान एवं विकास, उत्पाद नवाचार तथा क्षमता निर्माण को बढ़ावा देना है।

रियर एडमिरल शांतनु झा को चीफ स्टाफ ऑफिसर नियुक्त किया गया

  • रियर एडमिरल शांतनु झा पूर्वी नौसेना कमान में चीफ स्टाफ ऑफिसर (संचालन) बन गए हैं।
  • वह नेविगेशन और डायरेक्शन विशेषज्ञ हैं। उन्होंने छह फ्रंटलाइन फ्रिगेट्स, डिस्ट्रॉयर्स एवं एयरक्राफ्ट कैरियर INS विराट पर नेविगेटिंग ऑफिसर के रूप में कार्य किया है।
  • उनके समुद्री संचालन कार्यों में INS विक्रमादित्य पर कार्यकारी अधिकारी के रूप में कार्य करना और INS निशंक, INS कोरा तथा INS सह्याद्रि की कमान संभालना शामिल है।