करेंट अफेयर्स
Home / करेंट अफेयर्स
करेंट अफेयर्स
18 अक्तूबर, 2023
« »18-Oct-2023
भारत, ब्रिटेन ने पहली '2+2' विदेश और रक्षा वार्ता आयोजित की
- 16 अक्तूबर 2023 को पहली भारत-ब्रिटेन '2+2' विदेश और रक्षा वार्ता आयोजित हुई।
- यह भारत और ब्रिटेन के द्विपक्षीय संबंधों में एक महत्त्वपूर्ण प्रगति का प्रतीक है।
- दोनों पक्षों ने व्यापार और निवेश, रक्षा, महत्त्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों, नागरिक उड्डयन, स्वास्थ्य सेवा तथा ऊर्जा सहित प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग को मज़बूत करने के तरीकों पर ज़ोर दिया।
तेलंगाना में BRS ने वंचितों के लिये घोषणापत्र जारी किया
- भारत राष्ट्र समिति (BRS) ने वंचितों की भलाई के उद्देश्य से कई क्रांतिकारी योजनाओं को पेश करते हुए एक घोषणापत्र जारी किया।
- BRS घोषणापत्र में गरीबी रेखा से नीचे (BPL) में आने वाले 93 लाख से अधिक परिवारों को ₹5 लाख का जीवन बीमा देने की बात कही गई है।
- यह सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाले चावल के वितरण को सुनिश्चित करके खाद्य सुरक्षा के महत्त्व को भी रेखांकित करता है।
- यह उपक्रम तेलंगाना अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अनुरूप है, जिसका लक्ष्य यह गारंटी देना है कि किसी भी परिवार को खाद्य असुरक्षा का अनुभव न हो।
सर्वोच्च न्यायालय ने चुनावी बांड योजना के खिलाफ याचिकाओं को 5-न्यायाधीशों की संविधान पीठ को भेजा
- सर्वोच्च न्यायालय ने राजनीतिक दलों को धन देने के लिये चुनावी बांड योजना के औचित्य को चुनौती देने वाली याचिकाओं को 5-न्यायाधीशों के खंडपीठ को सौंप दिया है।
- मुख्य न्यायाधीश डी-वाई चंद्रचूड़ ने कहा कि इस मामले की सुनवाई 30 अक्तूबर को की जाएगी।
- इससे पहले हुई सुनवाई में वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने कहा था कि 2024 के आम चुनाव के लिये चुनावी बॉन्ड योजना शुरू करने से पहले इस पर विचार किया जाना जरूरी है।
- इस योजना के खिलाफ दायर याचिकाओं में दो मुद्दों पर मुख्य रूप से ध्यान दिया गया है। एक- राजनीतिक दलों को गुप्त दान देने की वैधता और दूसरा राजनीतिक दलों को धन देने के मामले में नागरिकों के सूचना के अधिकार का उल्लंघन।
नितिन गड़करी की बायोपिक
- वर्तमान केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री, नितिन गडकरी के जीवन पर आधारित एक जीवनी फिल्म का प्रीमियर 27 अक्तूबर 2023 को होने वाला है।
- 'गडकरी' शीर्षक वाली इस फिल्म का उद्देश्य उनकी यात्रा के विभिन्न आयामों को प्रदर्शित करना है।
- इस सिनेमाई जीवनी में नितिन गडकरी के चरित्र को चित्रित करने के लिये अभिनेता राहुल चोपड़ा को चुना गया है।
UP सरकार का 'स्वच्छ त्यौहार, स्वस्थ त्यौहार' अभियान
- उत्तर प्रदेश सरकार ने त्योहारों के मद्देनजर मंदिरों और आसपास के क्षेत्रों में विशेष तौर पर स्वच्छता अभियान शुरू कर दिया है। इसके लिये योगी सरकार 'स्वच्छ त्योहार, स्वस्थ त्योहार' अभियान चला रही है।
- नगर विकास एवं ऊर्जा विभाग ने प्रदेश के सभी नगर निकायों में साफ सफाई के लिये "क्लीनलीनेस इस नेक्स्ट टू गॉडलीनेस" (Cleanliness is next to Godliness) का मूल मंत्र देते हुए नवरात्र, दशहरा व दीपावली को "स्वच्छ त्यौहार, स्वस्थ्य त्यौहार" के रूप में मनाने का संदेश जारी किया है।
- सभी निकाय अधिकारियों व कर्मचारियों को धार्मिक स्थलों, मठ-मंदिरों और दुर्गा पूजा पांडालों के आसपास के क्षेत्र, वहाँ की सड़कों-गलियों की बेहतर साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं।
प्रधानमंत्री ने ‘ग्लोबल मैरीटाइम इंडिया समिट 2023’ का उद्घाटन किया
- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुंबई में ग्लोबल मैरीटाइम इंडिया समिट 2023 के तीसरे संस्करण का उद्घाटन किया।
- इस भविष्यवादी योजना के अनुरूप, प्रधानमंत्री ने 23,000 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन किया, और राष्ट्र को समर्पित करके, आधारशिला रखी। ये परियोजनाएँ भारतीय समुद्री नीली अर्थव्यवस्था के लिये 'अमृत काल विज़न 2047' से जुड़ी हैं। यह शिखर सम्मेलन देश के समुद्री क्षेत्र में निवेश आकर्षित करने के लिए एक उत्कृष्ट मंच है।