19 मार्च, 2024

करेंट अफेयर्स


    No Tags Found!
 19-Mar-2024

शीतल देवी निर्वाचन आयोग की राष्ट्रीय दिव्यांग व्यक्ति (PwD) आइकन बनीं

  • निर्वाचन आयोग ने पैरा तीरंदाज और अर्जुन पुरस्कार विजेता शीतल देवी को अपना राष्ट्रीय दिव्यांग व्यक्ति (PwD) आइकन घोषित किया है।
  • उनके नाम की घोषणा दिल्ली में भारतीय बधिर क्रिकेट एसोसिएशन टीम और दिल्ली एवं ज़िला क्रिकेट एसोसिएशन टीम के बीच एक प्रदर्शनी क्रिकेट मैच में की गई थी।
  • यह मैच निर्वाचन आयोग द्वारा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सहयोग से मतदाता शिक्षा और समावेशिता को बढ़ावा देने के लिये आयोजित किया गया था।

निर्वाचन आयोग ने PwDs और वरिष्ठ नागरिकों के लिये मतदाता मार्गदर्शिका लॉन्च की

  • निर्वाचन आयोग ने PwDs और वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं के लिये मतदाता मार्गदर्शिका लॉन्च की।
  • इस व्यापक पुस्तिका में मतदान केंद्रों पर ढाँचागत, सूचनात्मक और प्रक्रियात्मक विवरण सहित दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिये उपलब्ध आवश्यक प्रावधानों की रूपरेखा दी गई है।

अभ्यास लमितिये-2024

  • भारतीय सेना की टुकड़ी भारतीय सेना और सेशेल्स रक्षा बलों (SDF) के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास लमितिये-2024" के दसवें संस्करण में भाग लेने हेतु सेशेल्स के लिये रवाना हुई।
  • यह एक द्विवार्षिक प्रशिक्षण कार्यक्रम है। क्रियोल भाषा में 'लमितिये' का अर्थ है 'मित्रता'।
  • संयुक्त सैन्य अभ्यास का उद्देश्य शांति स्थापना संचालन पर संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अध्याय VII के तहत अर्ध-शहरी परिदृश्य में उप-पारंपरिक संचालन में अंतर संचालन को बढ़ाना है।

आयुध निर्माणी दिवस, 2024

  • आयुध निर्माणी दिवस प्रतिवर्ष 18 मार्च को मनाया जाता है।
  • यह दिन भारतीय आयुध कारखानों और उनके कर्मचारियों का सम्मान करता है जो भारतीय सशस्त्र बलों को हथियार तथा गोला-बारूद प्रदान करते हैं।