Drishti CUET में आपका स्वागत है - Drishti IAS द्वारा संचालित   |   Result CUET (UG) - 2023   |   CUET (UG) Exam Date 2024   |   Extension of Registration Date for CUET (UG) - 2024   |   Schedule/Date-sheet for Common University Entrance Test [CUET (UG)] – 2024




करेंट अफेयर्स

Home / करेंट अफेयर्स

विविध

19 सितंबर, 2023

    «    »
 19-Sep-2023

    No Tags Found!

UNESCO की विश्व धरोहर सूची में शामिल हुआ शांतिनिकेतन

  • सऊदी अरब में आयोजित विश्व धरोहर समिति के 45वें सत्र के दौरान, पश्चिम बंगाल के शांतिनिकेतन को UNESCO द्वारा विश्व धरोहर का दर्जा दिया गया।
  • शांतिनिकेतन की स्थापना वर्ष 1901 में प्रसिद्ध कवि तथा दार्शनिक रबींद्रनाथ टैगोर द्वारा की गई थी।
  • मूल रूप से, यह एक आवासीय विद्यालय तथा प्राचीन भारतीय परंपराओं में निहित कला के केंद्र के रूप में कार्य करता था।
  • वर्ष 1921 में, यह एक 'विश्व विश्वविद्यालय' के रूप में विकसित हुआ जिसे "विश्व भारती" के नाम से जाना जाता है जो मानवता के अंतर्संबंध की मान्यता का प्रतीक है।

'यशोभूमि' कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन

  • प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 'यशोभूमि' नामक इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (IICC) के पहले चरण का उद्घाटन किया। 
  • इसे 5,400 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है, जिसमें विश्व की सबसे बड़ी बैठकें, प्रोत्साहन, सम्मेलन और प्रदर्शनियों (Meetings, Incentives, Conferences, and Exhibitions- MICE) की सुविधा होगी।

भारत ने जीता एशिया कप 2023 

  • एशिया कप 2023 में टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराकर जीत हासिल की।
  • एशिया कप 2023 में कुलदीप यादव ने मैन ऑफ द सीरीज़ का खिताब जीता।
  • एशिया कप 2023 क्रिकेट टूर्नामेंट की मेज़बानी पाकिस्तान तथा श्रीलंका द्वारा की गई।

भारत ने किया UNCITRAL दक्षिण एशिया सम्मेलन का आयोजन 

  • भारत ने हाल ही में 14 से 16 सितंबर तक आयोजित अंतर्राष्ट्रीय व्यापार कानून पर संयुक्त राष्ट्र आयोग (United Nations Commission on International Trade Law- UNCITRAL) की शुरुआत  दक्षिण एशिया सम्मेलन की मेज़बानी की।
  • यह महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम विदेश मंत्रालय, UNCITRAL और भारत के लिये संगठन की राष्ट्रीय समन्वय समिति द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया था।

'सरपंच संवाद' मोबाइल ऐप

  • असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया द्वारा 'सरपंच संवाद' मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया गया।
  • इसका उद्देश्य ग्राम नेताओं, जिन्हें सरपंच कहा जाता है, के संचार में शामिल होने के तरीके में क्रांतिकारी बदलाव लाना है।
  • 'सरपंच संवाद' ऐप भारतीय गुणवत्ता परिषद (QCI) द्वारा सावधानीपूर्वक विकसित किया गया है।

भारतीय गुणवत्ता परिषद (QCI) 

  • QCI वर्ष 1860 के सोसायटी पंजीकरण अधिनियम XXI के तहत पंजीकृत एक गैर-लाभकारी संगठन है।
  • नोडल मंत्रालय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग है।
  • भारतीय गुणवत्ता परिषद (QCI) की स्थापना वर्ष 1996 में प्रत्यायन हेतु एक राष्ट्रीय निकाय के रूप में की गई थी।

Indian Bank ने लॉन्च किया ‘IB SAATHI’ पहल

  • इंडियन बैंक ने 'IB SAATHI' (सस्टेनेबल एक्सेस एंड एलाइनिंग टेक्नोलॉजी फॉर होलिस्टिक इंक्लूजन) कार्यक्रम लॉन्च किया है।
  • कार्यक्रम का उद्देश्य ग्राहकों को बुनियादी और मूल्य वर्धित दोनों पेशकशों को शामिल करते हुए सेवाओं की सरलीकृत डिलीवरी के माध्यम से एक उन्नत उपयोगकर्ता अनुभव प्रदान करना है।
  • इंडियन बैंक का इरादा पहुँच और कवरेज का विस्तार करने के लिए मार्च 2024 तक लगभग 5,000 बैंकिंग संवाददाताओं को परिचालन में लाने का है।
  • बैंक के प्रबंध निदेशक और CEO एस. एल. जैन द्वारा इस पहल की शुरुआत की गई।