CUET (UG) Offline Final Answer Key   |   CUET (UG) Online Final Answer Key




करेंट अफेयर्स

Home / करेंट अफेयर्स

विविध

21 नवंबर, 2023

    «    »
 21-Nov-2023

    No Tags Found!

ऑस्ट्रेलिया ने जीता ICC क्रिकेट विश्व कप 2023 

  • ऑस्ट्रेलिया ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत पर छह विकेट से शानदार जीत हासिल करके ICC क्रिकेट विश्व कप 2023 की ट्रॉफी जीती।
  • ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड को प्लेयर ऑफ द मैच के रूप में सम्मानित किया गया।

भारत ने नॉमिनल GDP में 4 ट्रिलियन डॉलर का आँकड़ा पार किया

  • भारत ने  नॉमिनल GDP के मामले में में $4 ट्रिलियन का आँकड़ा पार कर लिया है।
  • यह भारत की मज़बूत आर्थिक वृद्धि को दर्शाता है तथा एक महत्त्वपूर्ण वैश्विक आर्थिक महाशक्ति के रूप में इसकी स्थिति को और अधिक सशक्त करता है।

क्रिकेट विश्व कप 2023 में विराट कोहली बने’ "प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट" 

  • विराट कोहली ने अपने असाधारण प्रदर्शन के लिये "प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट" का खिताब हासिल किया।
  • कोहली ने 11 पारियों में कुल 765 रन बनाए, जो विश्व कप के एक संस्करण में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे अधिक रन हैं।

महिला उद्यमिता दिवस 2023

  • महिला उद्यमिता दिवस (Women’s Entrepreneurship Day- EWD) महिला उद्यमियों को सम्मानित करने तथा उन्हें सशक्त बनाने के लिये प्रतिबद्ध एक विश्वव्यापी पहल का प्रतिनिधित्व करता है।
  • प्रत्येक वर्ष 19 नवंबर को मनाया जाने वाला यह अवसर व्यवसाय में महिलाओं के महत्त्वपूर्ण प्रभाव की सराहना करने, महिला उद्यमिता के लिये एक समावेशी वातावरण को बढ़ावा देने तथा महिला नेताओं की भावी पीढ़ियों के लिये प्रेरणा प्रज्ज्वलित करने के लिये एक मंच के रूप में कार्य करता है।

AFMC को प्रेसिडेंट्स कलर अवार्ड 

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भारतीय सशस्त्र बलों को उनकी 75 वर्षों की समर्पित स्वास्थ्य सेवाओं को स्वीकार करते हुए, 1 दिसंबर को सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज (Armed Forces Medical College- AFMC) को सम्मानित 'प्रेसिडेंट्स कलर' से सम्मानित करेंगी।
  • प्रेसिडेंट्स कलर, जिसे 'राष्ट्रपति का निशान' भी कहा जाता है, सर्वोच्च सम्मान है जो किसी सैन्य इकाई को दिया जा सकता है।
  • यह कार्यक्रम वानोरी में AFMC में ‘कैप्टन देवाशीष शर्मा कीर्ति चक्र परेड ग्राउंड’ में आयोजित किया जाएगा।

मीरा मुराती OpenAI के अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में

  • OpenAI ने सैम ऑल्टमैन को मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) पद से हटाने के संबंध में एक सार्वजनिक घोषणा की।
  • बोर्ड ने प्रतिक्रिया में अंतरिम CEO के रूप में मीरा मुराती को नामित किया है, जो मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (CEO) के रूप में कार्यरत हैं।

महिला नेतृत्त्व वाले स्टार्टअप में बंगलुरु शीर्ष पर

  • स्टार्टअप डेटा प्लेटफॉर्म ट्रैक्सन के आँकड़ों के मुताबिक, बंगलुरु में 1,783 महिलाओं के नेतृत्त्व वाले स्टार्टअप हैं, जो अन्य शहरों की तुलना में सबसे आगे हैं।
  • इसके बाद मुंबई (1,480) और दिल्ली (1,195) हैं। नोएडा, कोलकाता व अहमदाबाद ने क्रमशः 324, 184 तथा 181 महिला नेतृत्त्व वाले स्टार्टअप की मेज़बानी करते हुए आठवाँ, नौवाँ और दसवाँ स्थान हासिल किया है।
  • 61,400 से अधिक स्टार्टअप के साथ भारत के स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र ने अमेरिका व चीन के बाद विश्व स्तर पर तीसरा सबसे बड़ा केंद्र बनने के लिये अग्रणी कदम उठाए हैं।