21-Oct-2023
21 अक्तूबर, 2023
करेंट अफेयर्स
विश्व ऑस्टियोपोरोसिस दिवस 2023
- प्रत्येक वर्ष 20 अक्तूबर को विश्व ऑस्टियोपोरोसिस दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को हड्डियों की सेहत को लेकर जागरूक करना है। इन दिनों बिज़ी लाइफस्टाइल के कारण लोग अपनी सेहत का सही तरीके से ख्याल नहीं रख पाते हैं, जिससे उन्हें कई गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ता है। इन्हीं समस्याओं में से एक है कमज़ोर हड्डियाँ।
- यह दिवस वर्ष 1998 में इंटरनेशनल ऑस्टियोपोरोसिस फाउंडेशन की स्थापना से जुड़ा हुआ है।
- विश्व ऑस्टियोपोरोसिस दिवस 2023 की थीम है, “हड्डियों के स्वास्थ्य के लिये कदम बढ़ाएँ-बेहतर हड्डियों का निर्माण करें (Step Up for Bone Health-Build Better Bones)।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अटारी-वाघा बॉर्डर में सबसे ऊँचे (418 फीट) राष्ट्रीय ध्वज का उद्घाटन किया
- केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पंजाब के अमृतसर ज़िले के अटारी-वाघा बॉर्डर में 418 फीट की ऊँचाई पर देश के सबसे ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज का उद्घाटन किया।
- केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ध्वज के शिखर पर एक निगरानी प्रणाली लगायी गयी है जिससे BSF जवानों को सीमा के समीप की गतिविधियों पर नज़र रखने में मदद मिलेगी।
PM मोदी द्वारा दिल्ली-गाज़ियाबाद-मेरठ RRTS कॉरिडोर का उद्घाटन
- भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साहिबाबाद रैपिडएक्स स्टेशन पर आयोजित एक समारोह के दौरान दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ RRTS कॉरिडोर के प्राथमिक खंड का उद्घाटन किया।
- उन्होंने रैपिडएक्स ट्रेन सेवा का भी उद्घाटन किया जो साहिबाबाद को दुहाई डिपो से जोड़ती है, यह भारत में क्षेत्रीय रैपिड ट्रांज़िट सिस्टम की शुरुआत का प्रतीक है।
- केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने यह भी घोषणा की कि RRTS ट्रेनों का नाम 'नमो भारत' होगा।
ICAI को संयुक्त राष्ट्र पुरस्कार
- इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) को स्थिरता रिपोर्टिंग में उत्कृष्ट योगदान के लिये संयुक्त राष्ट्र पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
- विश्व भर से प्रस्तुत 70 पहलों में से, ICAI के स्थिरता प्रयासों ने उच्चतम स्कोर हासिल किया।
- व्यापार और विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (UNCTAD) ने ICAI को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिये ISAR सम्मान 2023 से सम्मानित किया।
तीन टाइगर रिज़र्व के लिये विशेष बाघ सुरक्षा बल
- अरुणाचल प्रदेश कैबिनेट ने राज्य के तीन बाघ अभयारण्यों – नामदाफा, पक्के और कमलांग के लिये राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) के दिशा-निर्देशों के अनुसार राज्य में विशेष बाघ सुरक्षा बल के गठन को मंज़ूरी दी।
टाटा मोटर्स 'Freight Tiger' में 27% हिस्सेदारी हासिल करेगी
- कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने लॉजिस्टिक्स स्टार्टअप Freight Tiger में 26.79 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है।
- इस SaaS प्लेटफॉर्म में करीब 27 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिये टाटा मोटर्स ने 18 मिलियन डॉलर यानी लगभग 150 करोड़ रुपए निवेश किये हैं।
- इस डील के तहत अगले दो वर्षों में टाटा मोटर्स इस स्टार्टअप में अतिरिक्त 100 करोड़ रुपए निवेश करेगी।