CUET (UG) Offline Final Answer Key   |   CUET (UG) Online Final Answer Key




करेंट अफेयर्स

Home / करेंट अफेयर्स

विविध

22 नवंबर, 2023

    «    »
 22-Nov-2023

    No Tags Found!

चीन-म्याँमार आर्थिक गलियारे का विस्तार 

  • चीन सक्रिय रूप से चीन-म्याँमार आर्थिक गलियारे (CMEC) को श्रीलंका तक विस्तारित करने की मांग कर रहा है।
  • यह बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (BRI) के माध्यम से दक्षिण एशिया में अपना प्रभाव मज़बूत करने की चीन की मंशा को इंगित करती है।

चीन-म्याँमार आर्थिक गलियारा:

  • चीन-म्याँमार आर्थिक गलियारा (CMEC) में चीन और म्याँमार के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई बुनियादी ढाँचा संबंधी परियोजनाएँ शामिल हैं।
  • बेल्ट एंड रोड पहल के हिस्से के रूप में यह आर्थिक गलियारा चीन के यूनान प्रांत से म्यूज़ और मांडले से होते हुए रखाइन राज्य में क्याउकप्यू तक सड़क एवं रेल परिवहन लिंक बनाने पर केंद्रित है।
  • गौरतलब है कि रखाइन राज्य रोहिंग्या संकट के कारण सुर्खियों में रहा है।

शिलांग में अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन मार्ट

  • पर्यटन मंत्रालय 21 नवंबर, 2023 से मेघालय के शिलांग में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन मार्ट का आयोजन कर रहा है। जिसका उद्घाटन पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी द्वारा किया गया।
  • इसका उद्देश्य उत्तर पूर्व क्षेत्र की पर्यटन क्षमता के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।
  • यह उत्तर पूर्व के हितधारकों के लिये घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों बाज़ारों के समकक्षों के साथ जुड़ने के लिये एक मंच के रूप में भी कार्य करेगा।
  • अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन मार्ट मंत्रालय द्वारा आयोजित एक वार्षिक आयोजन है, जो पूर्वोत्तर राज्यों में घूमता रहता है।
  • मिशन LiFE के कार्यान्वयन के लिये पर्यावरण मंत्रालय द्वारा तैयार किये गए कार्य बिंदुओं की तर्ज पर कम कार्बन विकल्पों को अपनाकर इस कार्यक्रम को हरित कार्यक्रम के रूप में भी योजनाबद्ध किया गया है।
  • सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग नहीं होगा और डिजिटल एवं पेपरलेस मार्ग अपनाया जाएगा साथ ही वृक्षारोपण अभियान भी चलाया जाएगा।

54वें IFFI में माधुरी दीक्षित को भारतीय सिनेमा में योगदान के लिये मिला विशेष सम्मान

  • 54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) में माधुरी दीक्षित को 'भारतीय सिनेमा में योगदान के लिये विशेष मान्यता' पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
  • यह कार्यक्रम गोवा के पणजी में श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया था।

विनय एम. टोंस को SBI एम. डी. के रूप में नियुक्त किया गया

  • केंद्र सरकार ने विनय एम. टोंस को 30 नवंबर, 2025 तक भारतीय स्टेट बैंक का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया।
  • नियुक्ति से पहले टोंस PSU बैंक में उप प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत थे।

LSAM 10 (यार्ड 78) का जलावतरण

  • भारतीय नौसेना के लिये MSME शिपयार्ड, विशाखापत्तनम की मेसर्स सेकॉन इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (SEPPL) द्वारा निर्मित 08 x मिसाइल सह गोला बारूद परियोजना की चौथी बार्ज नौका 'मिसाइल सह गोला बारूद बार्ज, LSAM 10 (यार्ड 78)' का जलावतरण 20 नवंबर, 2023 को आंध्र प्रदेश में गुट्टेनादेवी, पूर्वी गोदावरी से (मैसर्स SEPPL का जलावतरण स्थल) किया गया। 
  • 08 x मिसाइल सह गोला बारूद बार्ज नौकाओं के निर्माण के लिए रक्षा मंत्रालय और मेसर्स सेकॉन इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, विशाखापत्तनम के बीच 19 फरवरी, 2021 को अनुबंध पर हस्ताक्षर किये गए थे।
  •  इन बार्ज नौकाओं की उपलब्धता परिवहन, आवश्यक सामान को लाने-ले जाने और चढ़ाने-उतारने की सुविधा प्रदान करके भारतीय नौसेना की परिचालन गतिविधियों को तेज़ी प्रदान करेगी। समुद्र तट के पास तथा बाहरी बंदरगाहों पर भारतीय जहाज़ों के लिए सामग्री /गोला-बारूद की आपूर्ति भी इससे सुनिश्चित हो सकेगी।
  • ये नौकाएँ नौसेना नियमों के लिये प्रासंगिक और भारतीय नौवहन रजिस्टर के विनियमन के तहत स्वदेशी रूप से डिज़ाइन तथा निर्मित किये गए हैं।