26 फरवरी, 2024

करेंट अफेयर्स


    No Tags Found!
 26-Feb-2024

प्रधानमंत्री कल पुणे और झज्जर में 'आयुष परियोजनाओं' का उद्घाटन करेंगे

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 फरवरी, 2024 को वस्तुतः आयुष मंत्रालय के दो संस्थानों का उद्घाटन करने के लिये तैयार हैं।
  • ये संस्थान, राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान (NIN) जिसे पुणे, महाराष्ट्र में 'निसर्ग ग्राम' के नाम से जाना जाता है और झज्जर, हरियाणा में 'केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान' (CRIYN) समग्र स्वास्थ्य देखभाल को देश भर में आगे बढ़ाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

श्री सर्बानंद सोनोवाल ने शिलांग में (NEIAH) में क्षमता बढ़ाने की पहल का अनावरण किया

  • केंद्रीय आयुष और बंदरगाह, जहाज़रानी एवं जलमार्ग मंत्री, श्री सर्बानंद सोनोवाल ने शिलांग में अपने मावडियांगडियांग परिसर में पूर्वोत्तर आयुर्वेद तथा होम्योपैथी संस्थान (NEIAH) की क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से कई परियोजनाएँ शुरू कीं।
  • गेस्ट हाउस का उद्घाटन करने के साथ-साथ, आयुष मंत्री ने प्रशासनिक भवन, फार्मेसी भवन और सीमा दीवार की आधारशिला रखी, जिसमें प्रवेश एवं निकास द्वार सहित बाहरी विद्युतीकरण के साथ-साथ एक परिधि सड़क भी शामिल है।

एम्स बिलासपुर में पावरग्रिड विश्राम सदन की आधारशिला रखी गई

  • 23 फरवरी, 2024 को एम्स बिलासपुर में पावरग्रिड विश्राम सदन की आधारशिला रखी गई।
  • पावरग्रिड ने प्रतीक्षारत रोगियों और उनके परिचारकों को आरामदायक प्रवास प्रदान करने के लिये 'विश्राम सदन' की अवधारणा विकसित की।
  • यह पावरग्रिड अपने विभिन्न विश्राम सदनों में 3,000 से अधिक बेड की सुविधा प्रदान करके समाज के कमज़ोर और जरूरतमंद वर्गों तक पहुँच रहा है।

NHPC ने 23वें इंटर CPSU क्रिकेट टूर्नामेंट की मेज़बानी की

  • NHPC ने पावर स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (PSCB) के तत्त्वाधान में 19 से 24 फरवरी, 2024 तक गुरुग्राम में 23वें इंटर सेंट्रल पब्लिक सेक्टर यूनिट टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का सफलतापूर्वक आयोजन किया।
  • 24 फरवरी, 2024 को आयोजित टूर्नामेंट के फाइनल मैच में पावरग्रिड और NTPC के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ।
  • एक करीबी मुकाबले में NTPC ने पावरग्रिड पर तीन रनों के अंतर से जीत हासिल की और 23वें इंटर CPSU क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 के चैंपियन का खिताब अपने नाम किया।
  • भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (BBMB) की टीम ने द्वितीय उपविजेता का स्थान हासिल किया।

विमर्श 2023: कानून प्रवर्तन एजेंसियों के लिये 5जी हैकथॉन

  • दूरसंचार विभाग (DoT) की SRI इकाई के दूरसंचार उत्कृष्टता केंद्र (TCoE) भारत ने पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो (BPR&D), गृह मंत्रालय (MHA) के सहयोग से 5जी हैकथॉन विमर्श 2023 का आयोजन किया।
  • इस हैकथॉन का उद्देश्य महत्त्वपूर्ण मुद्दों का समाधान करना और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के लिये  नवीन समाधान तलाशना तथा उनके सामने आने वाली चुनौतियों से निपटने का तरीका बताना एवं इस क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देना है।
  • 21 और 22 फरवरी, 2024 को आयोजित स्क्रीनिंग के तीसरे एवं अंतिम चरण में 23 स्टार्टअप तथा संस्थानों में से 22 ने DoT द्वारा वित्त पोषित IIT मद्रास 5जी टेस्टबेड में यूज केस प्रूफ ऑफ कॉन्सेप्ट (PoC) प्रस्तुत किया। 
  • यह प्रदर्शन सम्मानित जूरी सदस्यों की उपस्थिति में भौतिक और आभासी दोनों तरह से हुए।