CUET (UG) Offline Final Answer Key   |   CUET (UG) Online Final Answer Key




करेंट अफेयर्स

Home / करेंट अफेयर्स

विविध

26 अक्तूबर, 2023

    «    »
 26-Oct-2023

    No Tags Found!

भारत ने कनाडाई लोगों के लिये वीज़ा सेवाएँ आंशिक रूप से फिर से शुरू की

  • कनाडा के लोगों के लिये भारत सरकार ने एक बार फिर से वीज़ा सर्विस शुरू करने का फैसला लिया है। इंडियन हाई कमीशन ने ओटावा में कहा कि भारत 26 अक्तूबर से कनाडा में वीज़ा सर्विस को आंशिक रूप से शुरू करेगा।
  • अभी फिलहाल सिर्फ चार कैटेगरीज- एंट्री, बिजनेस, मेडिकल और कॉन्फ्रेस में वीज़ा के लिये अप्लाई कर सकेंगे। दरअसल, खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मुद्दे पर भारत और कनाडा के बीच बढ़े तनाव के बाद भारत ने 21 सितंबर को वीज़ा सर्विस बंद कर दी थी।
  • कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारतीय एजेंटों पर इस घटना में शामिल होने का आरोप लगाया, जिससे दोनों  देशों के मध्य तनाव बढ़ गया था।

चुनाव आयोग अभिनेता राजकुमार राव को 'नेशनल आइकन' नियुक्त करेगा

  • भारत का चुनाव आयोग पाँच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों और 2024 के आम चुनावों की तैयारी के लिये अभिनेता राजकुमार राव को अपना ‘नेशनल आइकन’ नियुक्त करने जा रहा है।
  •  अभिनेता राजकुमार राव को चुनाव आयोग ने फिल्म ‘न्यूटन’ में छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में कार्य करने वाले एक चुनाव अधिकारी की भूमिका निभाने के संदर्भ में ‘नेशनल आइकन’ के रूप में चुना है।

केंद्र सरकार ने रबी सीज़न के लिये सब्सिडी को मंज़ूरी दी 

  • केंद्र सरकार ने फॉस्फेटिक और पोटाश (P&K) उर्वरक के लिये ₹22,303 करोड़ की सब्सिडी को मंज़ूरी प्रदान की है।
  • रबी सीज़न के लिये सब्सिडी 1 अक्तूबर 2023 से 31 मार्च 2024 तक रहेगी।

IIT कानपुर और एयरबस के बीच गठबंधन

  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (IITK) और एयरबस ने गठबंधन हेतु एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किये।
  • इस महत्त्वपूर्ण समझौते का उद्देश्य विभिन्न शैक्षिक और अनुसंधान प्रयासों के माध्यम से भारत में एयरोस्पेस उद्योग के कार्यबल को बढ़ावा देना है।

परिग्रहण दिवस 2023

  • जम्मू-कश्मीर में प्रत्येक वर्ष 26 अक्तूबर को परिग्रहण दिवस मनाया जाता है । यह भारत स्वतंत्रता अधिनियम 1947 के तहत विलय पत्र पर हस्ताक्षर के उपलक्ष्य में एक सार्वजनिक अवकाश है।
  • इस महत्त्वपूर्ण समझौते ने रियासत को भारत में शामिल करने और इस क्षेत्र के भारतीय संघ में एकीकरण का मार्ग प्रशस्त किया है।

अमोल मज़ूमदार भारतीय महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में नियुक्त

  • अमोल मज़ूमदार को भारत में महिलाओं की राष्ट्रीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है।
  • मुख्य कोच का स्थान दिसंबर 2022 से खाली था, जब BCCI के "पुनर्निर्माण मॉड्यूल" के तहत रमेश पोवार को अचानक उनके पद से हटा दिया गया था।