CUET (UG) Offline Final Answer Key   |   CUET (UG) Online Final Answer Key




करेंट अफेयर्स

Home / करेंट अफेयर्स

विविध

27 मार्च, 2024

    «    »
 27-Mar-2024

    No Tags Found!

पीएम मोदी ने ग्यालत्सुएन जेत्सुन पेमा वांगचुक मातृ एवं शिशु अस्पताल का उद्घाटन किया

  • पीएम मोदी ने भूटान के थिम्पू में ग्यालत्सुएन जेत्सुन पेमा वांगचुक मातृ एवं शिशु अस्पताल का उद्घाटन किया।
  • यह 150 बिस्तरों वाला एक अत्याधुनिक सुविधा वाला अस्पताल है जिसे भारतीय सहायता से बनाया गया है।

फेडरल बैंक ने फ्लैश पे लॉन्च किया

  • फेडरल बैंक ने RuPay स्मार्ट कुंजी शृंखला फ्लैश पे लॉन्च किया जो उद्योग में अपनी तरह का पहला है और NCMC तकनीक से सक्षम है।
  • यह स्मार्ट कुंजी शृंखला उपयोगकर्त्ताओं को मेट्रो स्टेशनों हेतु विशिष्ट टिकट या कार्ड खरीदने के लिये लाइन में इंतज़ार किये बिना NCMC-सक्षम मेट्रो स्टेशनों पर संपर्क रहित भुगतान करने की अनुमति देती है।
  • ग्राहक बिना पिन के संपर्क रहित लेन-देन (₹5000 तक) कर सकते हैं और इस सीमा से अधिक राशि के लिये पिन प्रमाणीकरण की आवश्यकता होगी। किसी भी POS टर्मिनल पर दैनिक लेन-देन की सीमा ₹1,00,000 निर्धारित है।

मुंबई बनी एशिया की अरबपतियों की राजधानी

  • शंघाई स्थित हुरुन रिसर्च इंस्टीट्यूट 2024 की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई एशिया की अरबपति राजधानी के रूप में बीजिंग से आगे निकल गया है।
  • मुंबई में 92 अरबपति हैं तथा इसने न्यूयॉर्क (119) और लंदन (97) को पीछे छोड़ते हुए एशिया की तीसरी अरबपति राजधानी के रूप में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है।
  • नई दिल्ली पहली बार शीर्ष 10 में शामिल हुई।

श्रीजा अकुला ने WTT फीडर टूर्नामेंट में महिला एकल खिताब जीता

  • श्रीजा अकुला ने लेबनान के अल कावथर सेकेंडरी स्कूल में WTT फीडर बेरूत II 2024 टेबल टेनिस टूर्नामेंट में महिला एकल खिताब जीता।
  • उन्होंने लक्ज़मबर्ग की सारा डी नुट्टे को हराया।

ग्रेट इंडियन बस्टर्ड के संरक्षण के लिये सर्वोच्च न्यायालय द्वारा समिति का गठन

  • भारत के मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़, जे.बी. पारदीवाला और मनोज मिश्रा की अगुवाई वाली पीठ ने ग्रेट इंडियन बस्टर्ड के संरक्षण की निगरानी के लिये समिति बनाई है।
  • समिति गैर-परक्राम्य है और ऊर्जा के नवीकरणीय स्रोतों को बढ़ावा देने की दिशा में देश की अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं को पूरा करने हेतु सतत् विकास की आवश्यकता पर बल देती है।
  • यह समिति राजस्थान और गुजरात राज्यों में भारतीय वन्यजीव संस्थान की रिपोर्ट में प्राथमिकता के रूप में पहचाने गए क्षेत्र में ओवरहेड एवं भूमिगत विद्युत लाइनों के दायरे, व्यवहार्यता तथा सीमा का निर्धारण करेगी।