28 जुलाई, 2023

करेंट अफेयर्स


    No Tags Found!
 28-Jul-2023

जगजीवन आरपीएफ अकादमी लखनऊ में नवनिर्मित राष्ट्रीय शहीद स्मारक का अनावरण 

  • रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक श्री संजय चंदर ने आज जगजीवन आरपीएफ अकादमी लखनऊ में नवनिर्मित राष्ट्रीय शहीद स्मारक एवं राष्ट्रीय रेलवे सुरक्षा संग्रहालय का अनावरण किया।
  • यह शहीद स्मारक 4800 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है और इस स्मारक पर 1957 से अब तक 1014 शहीद आरपीएफ कर्मियों के नाम अंकित किए गए हैं और आरपीएफ की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि दी गई है।
  • इस संग्रहालय में आने वाले पर्यटक को एक ही नजर में रेलवे सुरक्षा बल के इतिहास, उत्पत्ति, उपलब्धियों, कर्तव्यों और ज़िम्मेदारियों की पूरी जानकारी मिल जाएगी। संग्रहालय कुल 9000 वर्ग फुट क्षेत्र में फैला हुआ है, जिसमें 37 विषयगत डिस्प्ले पैनल, 11 डिस्प्ले कैबिनेट, पुलिस प्रणाली का इंफो-ग्राफिक इतिहास, 87 कलाकृतियाँ, भारत के राष्ट्रीय अभिलेखागार से 500 पृष्ठ, बीते युग के 36 हथियार, सुरक्षा से संबंधित 150 रेलवे की वस्तुएँ, रेलवे सुरक्षा बल के विभिन्न रैंकों के 15 पुतले और कई अन्य महत्त्वपूर्ण वस्तुएँ प्रदर्शित हैं।

85वाँ सीआरपीएफ स्थापना दिवस

  • 27 जुलाई 2023 को, केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा हेतु बल के उल्लेखनीय और बेजोड़ समर्पण का सम्मान करते हुए अपना 85वाँ स्थापना दिवस मनाया।
  • भारत के सबसे बड़े केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के रूप में, सीआरपीएफ गृह मंत्रालय (एमएचए) के दायरे में कार्य करता है।

'मानसिक स्वास्थ्य को संस्थानों से आगे ले जाना' विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन

  • 26 जुलाई को, "मानसिक स्वास्थ्य को संस्थानों से परे ले जाना" विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन 2017 के मानसिक स्वास्थ्य देखभाल अधिनियम को प्रभावी ढंग से लागू करने में आने वाली बाधाओं को संबोधित करने के प्राथमिक उद्देश्य के साथ शुरू हुआ।
  • सम्मेलन का उद्देश्य विभिन्न मानसिक स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं के समाधान खोजने और उनके समाधान की दिशा में आगे बढ़ने के लिये चर्चा और विचार-विमर्श करना है।

एक्रॉस अम्ब्रेला योजना

  • प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने “वायुमंडल और जलवायु अनुसंधान-मॉडलिंग प्रेक्षण प्रणाली एवं सेवाओं (एक्रॉस)" की समग्र योजना को उसकी आठ उप-योजनाओं के साथ कुल 2,135 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से अगले पांच साल यानी 2021-2026 के वित्तीय चक्र तक जारी रखने को अपनी मंजूरी दे दी है।  
  • यह योजना पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय (एमओईएस) द्वारा भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी), राष्ट्रीय मध्यम अवधि मौसम पूर्वानुमान केंद्र (एनसीएमआरडब्ल्यूएफ), भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) और भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र (आईएनसीओआईएस) जैसी इकाइयों के माध्यम से कार्यान्वित की जा रही है।

नूर शेखावत राजस्थान में ट्रांसजेंडर जन्म प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाली पहली प्राप्तकर्त्ता

  • जयपुर निवासी नूर शेखावत को भंवरलाल बैरवा से राजस्थान का ट्रांसजेंडर जन्म प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ, जो आर्थिक और सांख्यिकी विभाग के निदेशक और जन्म एवं मृत्यु के मुख्य रजिस्ट्रार के रूप में कार्यरत हैं।
  • इसके अलावा, एक जागरूकता कार्यक्रम शुरू करने की तैयारी है, जिसका उद्देश्य ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को अपने जन्म प्रमाण पत्र के लिये आवेदन करने हेतु प्रोत्साहित करना है।