CUET (UG) Offline Final Answer Key   |   CUET (UG) Online Final Answer Key




करेंट अफेयर्स

Home / करेंट अफेयर्स

विविध

28 मई, 2024

    «    »
 28-May-2024

    No Tags Found!

आरती को अमल क्लूनी महिला सशक्तीकरण पुरस्कार से सम्मानित किया गया

  • आरती को लंदन में अमल क्लूनी महिला सशक्तीकरण पुरस्कार प्रदान किया गया।
  • वह उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गाँव की 18 वर्षीय ई-रिक्शा चालक है। आरती को सरकार की पिंक ई-रिक्शा पहल के माध्यम से उनके प्रेरणादायक कार्य के लिये सम्मानित किया गया, जिसने अपने इलाके की अन्य युवा लड़कियों को अपने सपनों को आगे बढ़ाने और आत्मनिर्भर बनने के लिये प्रोत्साहित और प्रेरित किया है।
  • इस पुरस्कार ने उन युवा महिलाओं के वैश्विक कार्य को मान्यता दी, जिन्होंने बाधाओं के बावजूद सफलता हासिल की और अपने आस-पास के लोगों के लिये स्थायी बदलाव में योगदान दिया।

गुरचरण सिंह को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में कमांडेंट के रूप में नियुक्त किया गया

  • वाइस एडमिरल गुरचरण सिंह को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में कमांडेंट के रूप में नियुक्त किया गया था।
  • उन्होंने वाइस एडमिरल अजय कोचर का स्थान लिया।

भारत और बांग्लादेश ने बांग्लादेश में सन फार्मा कंपनी का उद्घाटन किया

  • बांग्लादेश में भारत के उच्चायुक्त और बांग्लादेश के निवेश सलाहकार ने संयुक्त रूप से ढाका के पास भारत की अग्रणी दवा कंपनी सन फार्मा के एक नए संयंत्र का उद्घाटन किया।
  • प्रतिवर्ष 1 बिलियन से अधिक टैबलेट और कैप्सूल की उत्पादन क्षमता के साथ यह बांग्लादेश में कंपनी का दूसरा निवेश है।

NHPC, इकोनॉमिक टाइम्स HR वर्ल्ड फ्यूचर रेडी ऑर्गनाइजेशन अवार्ड से सम्मानित

  • NHPC को इकोनॉमिक टाइम्स HR वर्ल्ड फ्यूचर रेडी ऑर्गनाइजेशन अवार्ड 2024-25 से सम्मानित किया गया है।
  • इस पुरस्कार ने कर्मचारियों के कौशल को बढ़ाने, पर्यावरण, सामाजिक और शासन (ESG) हस्तक्षेपों को लागू करने, विविधता, समानता एवं समावेशन (DE&I) पहल को बढ़ावा देने तथा निरंतर तकनीकी उन्नयन को अपनाने में NHPC के प्रयासों को स्वीकार किया।