करेंट अफेयर्स

Home / करेंट अफेयर्स

करेंट अफेयर्स

29 अगस्त, 2023

    «    »
 29-Aug-2023

    No Tags Found!

नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता

  • ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल किया।
  • वह 88.17 मीटर के प्रभावशाली थ्रो के साथ यह जीत हासिल करने वाले पहले भारतीय बने।
  • राष्ट्रमंडल खेलों के मौजदा चैंपियन पाकिस्तान के अरशद नदीम ने अपने सत्र का सर्वश्रेष्ठ 87.82 मीटर थ्रो करके रजत पदक जीता, जबकि चेक गणराज्य के जैकब वडलेज ने कांस्य पदक हासिल किया।

एक्सरसाइज़ ब्राइट स्टार-23

  • मिस्र में भारतीय वायु सेना और मिस्र वायु सेना साथ में एक्सरसाइज़ ब्राइट स्टार-23 में भाग लेंगे।
  • इस अभ्यास में भाग लेने के लिये भारतीय वायु सेना( IAF) की एक टुकड़ी मिस्र के लिये रवाना हो चुकी है।
  • यह द्विवार्षिक बहुपक्षीय त्रि-सेवा अभ्यास (biennial multilateral tri-service exercise) एक्सरसाइज़ ब्राइट स्टार-23 (Exercise BRIGHT STAR-23) 27 अगस्त से 16 सितंबर 2023 तक काहिरा (पश्चिम) एयर बेस, मिस्र में आयोजित होने वाले है।

असम कैबिनेट ने 4 नए ज़िलों की स्थापना की

  • असम में जो नए चार ज़िले बनाए गए हैं उनमें होजाई, बिश्वनाथ, तामुलपुर और बजाली शामिल हैं। जबकि 81 उप-ज़िलों के गठन की भी शुरुआत की गई है।
  • यह कदम चुनाव आयोग (EC) द्वारा राज्य की 126 विधानसभा एवं 14 लोकसभा सीटों के लिये RP अधिनियम, 1950 की धारा 8(A) के तहत अंतिम परिसीमन आदेश जारी करने के बाद उठाया गया है।

जलगाँव पीपुल्स को-ऑपरेटिव बैंक के साथ अकोला मर्चेंट को-ऑपरेटिव बैंक का समामेलन

  • भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने अकोला मर्चेंट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, अकोला (महाराष्ट्र) के जलगाँव पीपुल्स को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, जलगाँव (महाराष्ट्र) के साथ स्वैच्छिक एकीकरण को मंज़ूरी दे दी है।
  • इस योजना को बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 56 के साथ पठित धारा 44(A) की उप-धारा (4) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मंज़ूरी दी गई है। यह योजना 28 अगस्त, 2023 से लागू होगी।

शी लीड्स भारत: उद्यम पहल

  • मास्टरकार्ड सेंटर और फ्रंटियर मार्केट्स के साथ साझेदारी में, एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने ‘शी लीड्स भारत’ नामक एक अभिनव पहल लॉन्च की है।
  • इस पहल के तहत छोटे व्यवसायों से जुड़ीं 10,000 महिला उद्यमी एयरटेल पेमेंट्स बैंक की बिज़नेस कॉरेस्पोंडेंट (BC) बनकर अपनी आय बढ़ा सकेंगी तथा इस पहल को मास्टरकार्ड इम्पैक्ट फंड द्वारा वित्त पोषित किया जाएगा।