CUET में बेहतर स्कोर के लिये मजबूत एप्टीट्यूड ज़रूरी है। सिर्फ ₹100 में जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट ऑनलाइन कोर्स से अपनी तैयारी की शुरुआत करें।




 29-Jun-2023

29 जून, 2023

करेंट अफेयर्स

रणविजय युद्धाभ्यास 

  • हाल ही में  भारतीय वायु सेना ने रणविजय अभ्यास का समापन किया, जो लड़ाकू पायलटों के कौशल को बढ़ाने के उद्देश्य से एकीकृत युद्धाभ्यास की एक श्रृंखला है। 
  • यूबी हिल्स और सेंट्रल एयर कमांड एरिया ऑफ रिस्पॉन्सिबिलिटी में 16 जून से 23 जून तक हुए इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य एकीकृत अभियानों और वायु सेना की इलेक्ट्रॉनिक युद्ध क्षमताओं के इष्टतम उपयोग पर ज़ोर देने के साथ पूर्ण स्पेक्ट्रम संचालन को निष्पादित करने पर ध्यान केंद्रित करना है।
  • रणविजय अभ्यास का उद्देश्य एसयू -30 जैसे लड़ाकू विमानों को शामिल करने वाले दिन एवं रात के संचालन के माध्यम से लड़ाकू पायलटों के कौशल को बढ़ाना है। अभ्यास ने पायलटों को अपनी परिचालन क्षमताओं को तीव्र करने और जटिल युद्धाभ्यास को निष्पादित करने में अपनी दक्षता को मज़बूत करने का अवसर प्रदान किया।

भारतीय मूल के उपग्रह उद्योग विशेषज्ञ आरती होल्ला-मैनी  UNOOSA के निदेशक के रूप में नियुक्त 

  • भारतीय मूल की उपग्रह उद्योग की एक उल्लेखनीय विशेषज्ञ आरती होल्ला-मैनी को संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस द्वारा वियना में बाहरी अंतरिक्ष मामलों के संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (UNOOSA) के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।
  • आरती होल्ला-मैनी की नियुक्ति इटली की सिमोनिटा डि पिप्पो के उत्तराधिकार का प्रतीक है।
  • UNOOSA का मुख्य फोकस बाहरी अंतरिक्ष की शांतिपूर्ण खोज और उपयोग में विश्वव्यापी सहयोग को बढ़ावा देना है, साथ ही स्थायी आर्थिक और सामाजिक उन्नति को बढ़ावा देने के लिये अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी के कुशल उपयोग को भी सुनिश्चित करना है।

IETO ने यूएसए ईस्ट कोस्ट चैप्टर के निदेशक के रूप में नूतन रूंगटा

  • नूतन रूंगटा को भारतीय आर्थिक व्यापार संगठन (IETO) द्वारा यूएसए ईस्ट कोस्ट चैप्टर के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।
  • यह नियुक्ति भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच अपनी पहुँच बढ़ाने और द्विपक्षीय व्यापार एवं आर्थिक सहयोग को सुविधाजनक बनाने के लिये IETO के समर्पण को रेखांकित करती है।

भारतीय आर्थिक व्यापार संगठन (IETO)

  • आर्थिक विकास को बढ़ावा देने, व्यावसायिक साझेदारियों को सुविधाजनक बनाने एवं निवेश के अवसरों को बढ़ावा देने के अपने प्रयासों के लिये मान्यता प्राप्त, भारतीय आर्थिक व्यापार संगठन (IETO) एक प्रतिष्ठित संगठन है, जो भारत एवं उसके अंतर्राष्ट्रीय समकक्षों के बीच सहयोग बढ़ाने के लिये समर्पित है।
  • यूएसए ईस्ट कोस्ट चैप्टर की स्थापना एक रणनीतिक कदम है, जो भारत के प्रमुख व्यापारिक भागीदार, संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार और आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिये IETO की दृढ़ प्रतिबद्धता को उज़ागर करता है।
  • IETO का प्राथमिक उद्देश्य संयुक्त राज्य अमेरिका के भीतर भारतीय व्यवसायों के लिये विस्तारित बाजार पहुँच की सुविधा प्रदान करना है, साथ ही साथ भारत में निवेश की संभावनाएँ तलाशने के लिये अमेरिकी कंपनियों को आकर्षित करना है।

प्रिया ए.एस. साहित्य अकादमी बाल साहित्य पुरस्कार 2023 से सम्मानित

  • प्रिया ए.एस. को उनकी पुस्तक "पेरुमाझायथे कुंजिथालुकल" (द चिल्ड्रेन हू नेवर विदर्ड) के लिये मलयालम भाषा में प्रतिष्ठित साहित्य अकादमी बाल साहित्य पुरस्कार, 2023 प्राप्त हुआ है।
  • यह सम्मान उसी उपन्यास के लिये 2020 में बाल साहित्य के लिये केरल साहित्य अकादमी पुरस्कार जीतने की उनकी पिछली उपलब्धि को और बढ़ाता है।

ऑपरेशन कन्विक्शन

  • राज्य के भीतर अपराधियों और संगठित अपराध से निपटने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा हाल ही में 'ऑपरेशन कन्विक्शन' नामक एक व्यापक कार्यक्रम शुरू किया गया है।
  • यह रणनीतिक पहल विशेष रूप से बलात्कार, हत्या, गोहत्या, धार्मिक रूपांतरण और POCSO अधिनियम के तहत पंजीकृत गंभीर अपराधों से जुड़े मामलों में सजा की प्रक्रिया में तेज़ी लाने पर केंद्रित है।

सागर सामाजिक सहयोग

  • केंद्रीय पोत, नौवहन और जलमार्ग मंत्री और आयुष मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने पोत, नौवहन और जलमार्ग मंत्री मंत्रालय के कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्त्व (सीएसआर) के नए दिशा-निर्देश - 'सागर सामाजिक सहयोग' लॉन्च किया।
  • ये दिशा-निर्देश बंदरगाहों को स्थानीय सामुदायिक मुद्दों को प्रभावी ढंग से और सहयोगात्मक ढंग से संबोधित करने में सक्षम बनाने हेतु डिज़ाइन किये गए हैं।