CUET में बेहतर स्कोर के लिये मजबूत एप्टीट्यूड ज़रूरी है। सिर्फ ₹100 में जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट ऑनलाइन कोर्स से अपनी तैयारी की शुरुआत करें।




 24-Apr-2025

पोषक तत्त्वों की कमी से होने वाले रोग

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी

विशेष विटामिन और खनिजों की कमी से उत्पन्न होने वाले रोग: 

विटामिन/खनिज 

पोषक तत्त्वों की कमी से होने वाले रोग 

विटामिन A

रतौंधी  (नाइट ब्लाइंडनेस) 

विटामिन B

बेरीबेरी 

विटामिन B

अरिबोफ्लेविनोसिस 

विटामिन B

पेलाग्रा (ऐसा रोग जिस में त्वचा फट जाती है) 

विटामिन B

अपसंवेदन (परेस्थीसिया)

विटामिन B

रक्ताल्पता (एनीमिया)

विटामिन B

त्वचाशोथ, आंत्रशोथ (डर्मेटाइटिस, एंटेराइटिस)

विटामिन B9 और B12 

मेगालोब्लास्टिक एनीमिया

विटामिन C 

स्कर्वी, मसूड़ों की सूजन 

विटामिन D 

रिकेट्स और ऑस्टियोमैलेशिया 

विटामिन E

कम प्रजनन क्षमता 

विटामिन K

रक्त का थक्का न जमना 

फोलेट (फोलिक एसिड

मेगालोब्लास्टिक एनीमिया, न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट 

आयोडीन 

नवजात शिशुओं में गण्डमाला, संज्ञानात्मक विकलांगता 

लोहा 

रक्ताल्पता 

ज़िंक

छोटा कद, घाव भरने में कमी, विकास संबंधी समस्याएँ