03-Jun-2024
3 जून, 2024
करेंट अफेयर्स
सुशील कुमार सिंह को दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण का अध्यक्ष नियुक्त किया गया
- सुशील कुमार सिंह को सरकार ने दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण, जिसे पहले कांडला बंदरगाह के नाम से जाना जाता था, का नेतृत्व करने के लिये नियुक्त किया है।
- वह बंदरगाह, जहाज़रानी और जलमार्ग मंत्रालय में बंदरगाहों, PPP एवं PHRD के प्रभारी संयुक्त सचिव हैं।
- उन्होंने एस. के. मेहता का स्थान लिया।
हेलेन मैरी पाकिस्तानी सेना में पहली महिला ब्रिगेडियर बनीं
- डॉ. हेलेन मैरी रॉबर्ट्स पाकिस्तानी सेना में ईसाई और अल्पसंख्यक समुदाय से पहली महिला ब्रिगेडियर बनीं।
- वह पाकिस्तानी सेना में वरिष्ठ रोगविज्ञानी के रूप में कार्यरत हैं।
NIMHANS ने वर्ष 2024 का नेल्सन मंडेला पुरस्कार जीता
- विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य और तंत्रिका विज्ञान संस्थान (NIMHANS) बेंगलुरु को वर्ष 2024 के लिये नेल्सन मंडेला पुरस्कार से सम्मानित किया है।
- यह पुरस्कार जिनेवा में 77वीं विश्व स्वास्थ्य सभा में स्वास्थ्य संवर्द्धन के लिये प्रदान किया गया।
तन्वी शर्मा ने बॉन इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट का महिला एकल खिताब जीता
- तन्वी शर्मा ने जर्मनी में बॉन इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट का महिला एकल खिताब जीता।
- उन्होंने ताइवान की वांग पेई यू को हराया।
विश्व साइकिल दिवस 2024
- विश्व साइकिल दिवस प्रतिवर्ष 3 जून को मनाया जाता है।
- इस दिन का उद्देश्य शारीरिक व्यायाम को प्रोत्साहित करना और सामाजिक समावेश को बढ़ावा देना है।
- विश्व साइकिल दिवस 2024 की थीम है- साइकिलिंग के माध्यम से स्वास्थ्य, समानता और स्थिरता को बढ़ावा देना (Promoting Health, Equity, and Sustainability through Cycling)।