CUET में बेहतर स्कोर के लिये मजबूत एप्टीट्यूड ज़रूरी है। सिर्फ ₹100 में जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट ऑनलाइन कोर्स से अपनी तैयारी की शुरुआत करें।




 15-Apr-2025

अमोनिया गैस

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी

चर्चा में क्यों?  

मध्य प्रदेश के रतलाम में एक बर्फ फैक्ट्री में अमोनिया गैस रिसाव से लोगों में दहशत उत्पन्न हो गई। 

अमोनिया और इसके औद्योगिक अनुप्रयोग  

  • अमोनिया (NH₃) एक रंगहीन गैस है जिसकी गंध तीव्र होती है, इसका व्यापक रूप से उद्योग में उपयोग किया जाता है तथा यह पर्यावरण और मानव शरीर में प्राकृतिक रूप से पाई जाती है।   
    • यह उत्प्रेरक की उपस्थिति में उच्च तापमान और दबाव में हैबर-बॉश प्रक्रिया (N₂ + 3H₂ → 2NH₃) द्वारा निर्मित किया जाता है:  
    • इसका सांद्रित रूप संक्षारक होता है और उच्च ताप पर जलने या विस्फोट का कारण बन सकता है। इसे संपीड़ित तरल के रूप में संग्रहित किया जाता है।  
    • यह जल में अत्यधिक घुलनशील है और जल के संपर्क में आने पर अमोनियम हाइड्रॉक्साइड बनाता है।  
    • इसमें ली-आयन बैटरियों की तुलना में 9 गुना अधिक ऊर्जा घनत्व है तथा संपीड़ित हाइड्रोजन की तुलना में 3 गुना अधिक है, जिससे यह एक आशाजनक कार्बन-मुक्त ऊर्जा वाहक बन जाता है।  

अमोनिया (NH₃): उपयोग