CUET में बेहतर स्कोर के लिये मजबूत एप्टीट्यूड ज़रूरी है। सिर्फ ₹100 में जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट ऑनलाइन कोर्स से अपनी तैयारी की शुरुआत करें।




 04-Oct-2024

एशियाई विकास बैंक

विविध

चर्चा में क्यों? 

ADB ने 3 अक्तूबर 2024 को हिमाचल प्रदेश में सतत् और समावेशी पर्यटन विकास परियोजनाओं का समर्थन करने के लिये 162 मिलियन अमरीकी डालर के ऋण को मंजूरी दी है । 

समाचार पर और जानकारी 

  • यह परियोजना सांस्कृतिक और विरासत स्थलों को संरक्षित करके राज्य की पर्यटन क्षमता को बढ़ाएगी । 
  • यह परियोजना मंडी और हमीरपुर ज़िलों में सांस्कृतिक और विरासत केंद्रों को बढ़ावा देने पर केंद्रित है । 
  • इस परियोजना से कुल्लू में ऐतिहासिक नग्गर महल का भी जीर्णोद्धार होगा। 
  • इस परियोजना में सौर प्रकाश व्यवस्था और इलेक्ट्रिक वाहन जैसे हरित समाधान शामिल किये जायेंगे। 

एशियाई विकास बैंक के बारे में 

  • स्थापना: 19 दिसंबर 1966 
  • मुख्यालय: मनीला, फिलीपींस 
  • सदस्य 
  • वर्ष 1966 में 31 सदस्य 
  • वर्ष 2024 में 68, जिनमें से 49 एशिया और प्रशांत से और 19 सदस्य बाहर से हैं। 
  • भारत और ADB: भारत ADB का संस्थापक सदस्य है और वर्तमान में चौथा सबसे बड़ा शेयरधारक है। 
  • वित्तपोषण: यह अंतर्राष्ट्रीय बॉण्ड बाज़ार के माध्यम से वित्तपोषण जुटाता है।