03-Jun-2025
एशियाई विकास बैंक
विविध
चर्चा में क्यों?
एशियाई विकास बैंक (ADB) ने भारत में शहरी बुनियादी ढाँचे और मेट्रो रेल परियोजनाओं के विस्तार के लिये 10 बिलियन डॉलर देने का निर्णय लिया है। इस फंडिंग का उद्देश्य भारत के शहरी विकास को बढ़ावा देना और सार्वजनिक परिवहन में सुधार करना है।
एशियाई विकास बैंक (ADB) के बारे में
- एशियाई विकास बैंक (ADB) एक बहुपक्षीय विकास संस्था है, जिसकी स्थापना 19 दिसंबर, 1966 को हुई थी।
- यह एशिया-प्रशांत क्षेत्र में विकास को बढ़ावा देने के लिये समर्पित प्राथमिक अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संस्थान के रूप में कार्य करता है।
- ADB का दृष्टिकोण समृद्ध, समावेशी, लचीला और टिकाऊ एशिया और प्रशांत क्षेत्र बनाने पर केंद्रित है, साथ ही अत्यधिक गरीबी को खत्म करने की अपनी प्रतिबद्धता को जारी रखना है।
- बैंक का मुख्यालय मनीला, फिलीपींस में स्थित है। इसके विकासशील सदस्य देशों में, भारत को वित्तीय सहायता का सबसे बड़ा हिस्सा प्राप्त होता है, जो ADB की कुल प्रतिबद्धताओं का 14% है, इसके बाद चीन, बांग्लादेश, फिलीपींस और पाकिस्तान का स्थान आता है।
- मुख्यालय: मनीला, फिलीपींस।
MCQ के माध्यम से तैयारीप्रश्न 1.एशियाई विकास बैंक (ADB) का मुख्यालय किस शहर में स्थित है? (1) बैंकॉक उत्तर: (2) मनीला |