13-Jun-2025

नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG)

भारतीय राजनीति

चर्चा में क्यों? 

नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) लगभग 350 केंद्रीय स्वायत्त निकायों की लेखापरीक्षा करने के लिये अनुमोदित चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) फर्मों के विशेषज्ञों की भर्ती करेगा। 

CAG के बारे में 

  • संविधान का अनुच्छेद 148 नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) का स्वतंत्र पद की स्थापना करता है। 
  • CAG भारतीय लेखा तथा लेखा परीक्षा विभाग का प्रमुख होता है।
  • यह केंद्र तथा राज्य सरकारों की वित्तीय प्रणाली की निगरानी के लिये उत्तरदायी होता है।
  • यह लोक निधियों का संरक्षक होता है तथा सरकारी व्यय पर पारदर्शिता और नियंत्रण सुनिश्चित करता है।
  • वित्तीय मामलों में भारतीय संविधान और संसदीय कानूनों का पालन कराता है।
  • सुशासन में लोकतांत्रिक उत्तरदायित्व और पारदर्शिता बनाए रखने में इसकी महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है।

भारत के CAG से संबंधित संवैधानिक प्रावधान

प्रावधान 

विवरण 

अनुच्छेद 148 

यह विधेयक भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति, शपथ और सेवा की शर्तों से संबंधित है। 

अनुच्छेद 149 

भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के कर्त्तव्यों एवं शक्तियों को निर्दिष्ट करता है। 

अनुच्छेद 150 

इसमें उल्लेख है कि संघ और राज्यों के खातों को CAG की सलाह पर राष्ट्रपति द्वारा निर्धारित प्रारूप में रखा जाना चाहिये। 

अनुच्छेद 151 

संघीय लेखाओं पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की रिपोर्ट राष्ट्रपति को प्रस्तुत की जाएगी तथा संसद के समक्ष रखी जाएगी; वहीं राज्य की रिपोर्ट राज्यपाल को प्रस्तुत की जाएगी तथा राज्य विधानमंडल के समक्ष रखी जाएगी। 

अनुच्छेद 279 

इसमें प्रावधान है कि CAG 'शुद्ध आय' की गणना को प्रमाणित करता है और उसका प्रमाण-पत्र अंतिम होता है। 

तीसरी अनुसूची 

सेक्शन IV में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों और CAG द्वारा पद ग्रहण करने पर ली जाने वाली शपथ या प्रतिज्ञान का प्रावधान है। 

छठी अनुसूची 

यह निर्दिष्ट करता है कि ज़िला या क्षेत्रीय परिषदों के खातों को CAG द्वारा निर्धारित प्रारूप में रखा जाना चाहिये और तदनुसार उनका ऑडिट किया जाना चाहिये। परिषद के समक्ष प्रस्तुत करने के लिये रिपोर्ट राज्यपाल को प्रस्तुत की जानी चाहिये। 

MCQ के माध्यम से तैयारी 

प्रश्न: भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) के पद की स्थापना करता है

(1) अनुच्छेद 147
(2) अनुच्छेद 148
(3) अनुच्छेद 149
(4) अनुच्छेद 150 

उत्तर: (2) अनुच्छेद 148