CUET में बेहतर स्कोर के लिये मजबूत एप्टीट्यूड ज़रूरी है। सिर्फ ₹100 में जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट ऑनलाइन कोर्स से अपनी तैयारी की शुरुआत करें।




 18-Apr-2025

अभ्यास 'डस्टलिक'

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी

चर्चा में क्यों? 

अभ्यास डस्टलिक का छठा संस्करण पुणे, महाराष्ट्र में शुरू हो गया है। 

अभ्यास डस्टलिक: परिचय 

  • यह भारत और उज़्बेकिस्तान के बीच वार्षिक संयुक्त सैन्य अभ्यास है। 
  • दोनों देशों में बारी-बारी से आयोजित किया गया। 
  • इसका उद्देश्य उग्रवाद और आतंकवाद विरोधी अभियानों में अंतर-संचालनीयता, सैन्य सहयोग और युद्ध प्रशिक्षण का विस्तार करना है।