CUET में बेहतर स्कोर के लिये मजबूत एप्टीट्यूड ज़रूरी है। सिर्फ ₹100 में जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट ऑनलाइन कोर्स से अपनी तैयारी की शुरुआत करें।




 02-May-2025

उचित एवं लाभकारी मूल्य (FRP)

विविध

चर्चा में क्यों? 

कैबिनेट समिति ने चीनी के सीज़न 2024-25 के लिये गन्ने के उचित और लाभकारी मूल्य (FRP) को मंज़ूरी प्रदान की।  

FRP (उचित एवं लाभकारी मूल्य): परिचय 

  • परिभाषा: FRP केंद्र सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम मूल्य है जिसे मिलों को गन्ना खरीद के लिये किसानों को देना होता है। इससे यह सुनिश्चित होता है कि किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिले। 
  • कानूनी ढाँचा: गन्ना (नियंत्रण) आदेश 1966 केंद्र सरकार को गन्ने का FRP निर्धारित करने और खरीद प्रक्रिया को विनियमित करने का अधिकार देता है।