09-Jun-2025

प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI)

भारतीय अर्थव्यवस्था

चर्चा क्यों है? 

उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) के नवीनतम आँकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2024-25 में भारत में आने वाले कुल प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) का 51 प्रतिशत हिस्सा महाराष्ट्र और कर्नाटक को प्राप्त हुआ।

एफडीआई क्या है? 

  • FDI यानी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का अर्थ है किसी विदेशी कंपनी या व्यक्ति द्वारा किसी अन्य देश के व्यवसाय में निवेश करना।
  • यह निवेश किसी कंपनी में हिस्सेदारी खरीदकर, सहायक कंपनियाँ या शाखाएँ स्थापित कर या संयुक्त उपक्रम (Joint Venture) बनाकर किया जाता है।
  • यह FPI (विदेशी पोर्टफोलियो निवेश) से भिन्न होता है, जिसमें केवल शेयरों या बॉण्ड्स की खरीद की जाती है।

एफडीआई के प्रकार 

  1. क्षैतिज FDI: वही व्यवसाय विदेश में स्थापित करना (जैसे, McDonald's का फ्राँस में खुलना)।
  2. ऊर्ध्वाधर FDI: विदेश में आपूर्ति शृंखला से जुड़ी कंपनियों में निवेश करना (जैसे, BMW का पार्ट्स सप्लायर में निवेश)।
  3. कांग्लोमरेट FDI: असंबंधित क्षेत्रों में निवेश करना (जैसे, Apple का फैशन सेक्टर में निवेश)।

एफडीआई के तरीके 

  • ग्रीनफील्ड : किसी दूसरे देश में नए सिरे से व्यवसाय खड़ा करना। 
  • ब्राउनफील्ड : किसी मौजूदा विदेशी व्यवसाय को खरीदना या उसके साथ विलय करना। 

 

एफडीआई का महत्त्व 

  • पूंजी, तकनीक, रोज़गार तथा बेहतर प्रबंधन लाता है।
  • सड़क, फैक्ट्री, पावर प्लांट जैसे बुनियादी ढाँचे के निर्माण में मदद करता है।
  • निर्यात तथा कर राजस्व को बढ़ाता है।
  • आर्थिक वृद्धि और विकास को प्रोत्साहित करता है।

भारत में एफडीआई 

  • भारत में FDI दो मार्गों से प्राप्त होता है:
    • स्वचालित मार्ग (अनुमोदन की आवश्यकता नहीं)
    • सरकारी मार्ग (अनुमोदन आवश्यक)
  • वर्ष 2014 से अब तक भारत को 667.4 अरब डॉलर का FDI प्राप्त हुआ है।
  • शीर्ष निवेशक देश: मॉरीशस, सिंगापुर, अमेरिका, नीदरलैंड, जापान।
  • शीर्ष क्षेत्र: सेवा क्षेत्र, सॉफ्टवेयर व हार्डवेयर, ट्रेडिंग, दूरसंचार, ऑटोमोबाइल।

MCQ के माध्यम से तैयारी 

प्रश्न: वित्त वर्ष 2024-25 के लिये DPIIT के आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल FDI प्रवाह में किन दो भारतीय राज्यों का योगदान 51% था? 

(1) गुजरात और तमिलनाडु
(2) दिल्ली और तेलंगाना
(3) महाराष्ट्र और कर्नाटक
(4) उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश 

उत्तर: (3) महाराष्ट्र और कर्नाटक