CUET में बेहतर स्कोर के लिये मजबूत एप्टीट्यूड ज़रूरी है। सिर्फ ₹100 में जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट ऑनलाइन कोर्स से अपनी तैयारी की शुरुआत करें।




 07-Jan-2025

लक्षित कैंसर उपचार के लिये हाइड्रोजेल

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी

चर्चा में क्यों?  

भारतीय शोधकर्त्ताओं ने लक्षित कैंसर उपचार के लिये एक अभिनव इंजेक्शन योग्य हाइड्रोजेल विकसित किया है।  

हाइड्रोजेल के बारे में  

  • इस हाइड्रोजेल को IIT-गुवाहाटी और बोस इंस्टीट्यूट, कोलकाता के शोधकर्त्ताओं द्वारा विकसित किया गया है।  
  • यह कैंसर रोधी दवाओं के लिये एक स्थिर भंडार के रूप में कार्य करता है, तथा उन्हें नियंत्रित तरीके से जारी करता है।  
  • हाइड्रोजेल औषधि वितरण करते समय स्वस्थ कोशिकाओं की रक्षा करता है।  
  • हाइड्रोजेल जल-आधारित बहुलक नेटवर्क हैं जो तरल पदार्थ को अवशोषित करने और बनाए रखने में सक्षम हैं।  

क्या आप जानते हैं?  

CAR-T सेल थेरेपी एक अभिनव कैंसर उपचार है जिसमें रोगी की T कोशिकाओं को कैंसर कोशिकाओं को लक्षित करने और उन्हें निष्प्रभावी करने के लिये T कोशिकाओं को संशोधित किया जाता है। यह चिकित्सा व्यक्तिगत चिकित्सा, विशेषकर रक्त कैंसर के लिये, एक महत्त्वपूर्ण कदम है। हाइड्रोजेल जैसी प्रौद्योगिकियों के साथ संयुक्त होने पर, जो नियंत्रित तरीके से औषधि वितरण कर सकती हैं, CAR-T थेरेपी को अधिक सटीक, प्रभावी उपचार के लिये बढ़ाया जा सकता है, तथा स्वस्थ कोशिकाओं को होने वाली हानि को न्यूनतम किया जा सकता है।