करेंट अफेयर्स
Home / करेंट अफेयर्स
वैश्विक मामले
भारत-UAE ने 5 समझौतों पर हस्ताक्षर किये
« »10-Sep-2024
चर्चा में क्यों?
भारत और UAE ने अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान की नई दिल्ली की आधिकारिक यात्रा के दौरान अपनी व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मज़बूत करने के लिये द्विपक्षीय वार्ता की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर, यह क्राउन प्रिंस की पहली भारत यात्रा थी, जिसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच संबंधों को गहरा करना था।
पाँच समझौते
- अमीरात परमाणु ऊर्जा कंपनी (ENEC) और भारतीय परमाणु ऊर्जा सहयोग (NPCIL) के बीच बराक परमाणु ऊर्जा संयंत्र संचालन एवं रखरखाव के क्षेत्र में समझौता ज्ञापन।
- अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी (ADNOC) और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के बीच दीर्घकालिक LNG आपूर्ति के लिये समझौता
- ADNOC और इंडिया स्ट्रेटेजिक पेट्रोलियम रिज़र्व लिमिटेड (ISPRL) के बीच समझौता ज्ञापन।
- ऊर्जा भारत और ADNOC के बीच अबू धाबी ऑनशोर ब्लॉक 1 के लिये उत्पादन रियायत समझौता
- भारत में खाद्य पार्कों के विकास पर गुजरात सरकार और अबू धाबी डेवलपमेंटल होल्डिंग कंपनी PJSC (ADQ) के बीच समझौता ज्ञापन।
संयुक्त अरब अमीरात (UAE)
|