23-Jul-2025

चंद्रशेखर आज़ाद

इतिहास

चर्चा में क्यों?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंद्रशेखर आज़ाद की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और भारत के स्वतंत्रता संग्राम में उनके महत्त्वपूर्ण योगदान को याद किया। प्रधानमंत्री ने कहा, "राष्ट्र के प्रति उनका अटूट समर्पण हमारे युवाओं को साहस और दृढ़ विश्वास के साथ न्याय के लिये दृढ़ता से खड़े होने के लिये प्रेरित करता रहेगा।"

चंद्रशेखर आज़ाद के बारे में

  • जन्म: 23 जुलाई 1906 को मध्य प्रदेश के भावरा गाँव में चंद्रशेखर तिवारी के रूप में जन्म।

Chandra Shekhar Azad

स्वतंत्रता संग्राम में प्रारंभिक भागीदारी

  • 15 वर्ष की आयु में महात्मा गांधी के असहयोग आंदोलन में शामिल हुए।
  • वर्ष 1922 में चौरी चौरा की घटना के बाद गांधीजी द्वारा आंदोलन स्थगित करने के निर्णय से मोहभंग हो गया।

क्रांतिकारी यात्रा

  • हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन (HRA) के सदस्य बने, जिसका उद्देश्य सशस्त्र क्रांति के माध्यम से ब्रिटिश शासन को समाप्त करना था।
  • वर्ष 1928 में HRA को परिवर्तित कर हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन (HSRA) बनाया गया, जिसका उद्देश्य भारत में समाजवादी गणराज्य की स्थापना करना था।

महत्त्वपूर्ण सहयोग

  • भगत सिंह तथा अन्य क्रांतिकारियों के साथ मिलकर औपनिवेशिक उत्पीड़न के विरुद्ध संघर्ष किया।
  • भारतीय युवाओं के लिये साहस और प्रतिरोध का प्रतीक बने।

प्रमुख क्रांतिकारी गतिविधियाँ

  • इन घटनाओं में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई:
    • काकोरी ट्रेन एक्शन (1926)
    • वायसराय की ट्रेन उड़ाने का प्रयास (1926)
    • लाला लाजपत राय की मृत्यु का बदला लेने हेतु सॉन्डर्स की हत्या (1928)

मृत्यु

  • जनवरी 1931 में इलाहाबाद स्थित एलबर्ट पार्क (अब चंद्रशेखर आज़ाद पार्क) में ब्रिटिश पुलिस से मुठभेड़ के दौरान वीरता से लड़े
  • चारों ओर से घिर जाने और जीवित पकड़े जाने की अनिच्छा के कारण, उन्होंने स्वयं को गोली मार ली तथा कभी न पकड़े जाने की अपनी प्रतिज्ञा को निभाया।

MCQ के माध्यम से तैयारी

प्रश्न. भारत में समाजवादी गणराज्य को बढ़ावा देने के लिये चंद्रशेखर आज़ाद किस क्रांतिकारी संगठन से जुड़े थे?

(1) भारतीय राष्ट्रीय कॉन्ग्रेस

(2) आज़ाद हिंद फौज 

(3) हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन 

(4) गदर पार्टी

उत्तर: (3) हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन