01-Oct-2024
अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस 2024
विविध
परिचय
- यह प्रतिवर्ष 1 अक्तूबर को मनाया जाता है ।
- थीम 2024: "Ageing with Dignity: The Importance of Strengthening Care and Support Systems for Older Persons Worldwide अर्थात् सम्मान के साथ वृद्धावस्था: दुनिया भर में वृद्ध व्यक्तियों के लिये देखभाल और सहायता प्रणालियों को मज़बूत करने का महत्त्व"।
- उद्देश्य: देखभाल करने वालों और वृद्ध व्यक्तियों के मानवाधिकारों के संरक्षण पर ज़ोर देना, इसका लक्ष्य व्यक्ति-केंद्रित देखभाल को बढ़ावा देना है जो उनकी देखभाल और जीवन की गुणवत्ता के संबंध में उनकी गरिमा और निर्णय लेने के अधिकारों का सम्मान करता है।