CUET में बेहतर स्कोर के लिये मजबूत एप्टीट्यूड ज़रूरी है। सिर्फ ₹100 में जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट ऑनलाइन कोर्स से अपनी तैयारी की शुरुआत करें।




 17-Jan-2025

चर्चित व्यक्तित्व

विविध

व्यक्तित्व  

विवरण  

चर्चा में क्यों?  


 अर्जुन एरिगैसी  

 

 

 

भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर  

  

  

भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी ने अपने कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चेस.कॉम का टाइटल्ड ट्यूजडे ब्लिट्ज कॉम्पिटिशन में विश्व के नंबर 1 मैग्नस कार्लसन और विश्व के नंबर 2 फैबियानो कारूआना को पराजित किया।  


  तरुण दास  

 

 

भारतीय उद्योगपति  

  

अपनी राजकीय यात्रा के दौरान, सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम ने भारत-सिंगापुर संबंधों को दृढ़ करने के उनके प्रयासों के लिये तरुण दास को प्रतिष्ठित मानद नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया।  


 थर्मन शनमुगरत्नम  

 

 

 

सिंगापुर के राष्ट्रपति  

सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम भारत दौरे पर आए। उन्होंने राजनयिक संबंधों के 60 वर्ष पूरे होने पर द्विपक्षीय संबंधों, आर्थिक सहयोग और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को दृढ़ करने पर ध्यान केंद्रित किया।  


 थिरु एम.जी. रामचंद्रन  

 

 

 

भारतीय अभिनेता, राजनीतिज्ञ और परोपकारी तथा AIADMK के संस्थापक  

17 जनवरी, 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के विकास में उनके महत्त्वपूर्ण योगदान को स्वीकार करते हुए थिरु एम.जी. रामचंद्रन को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।