CUET में बेहतर स्कोर के लिये मजबूत एप्टीट्यूड ज़रूरी है। सिर्फ ₹100 में जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट ऑनलाइन कोर्स से अपनी तैयारी की शुरुआत करें।




 20-May-2025

चर्चित व्यक्तित्व

विविध

 

व्यक्तित्व 

चर्चा में क्यों? 

विवरण 

1.

जनरल अनिल चौहान 

 

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने श्रीगंगानगर में सूरतगढ़ सैन्य स्टेशन और गुजरात में नलिया वायु सेना स्टेशन का दौरा किया। 

· CDS का पद वर्ष 2019 में लेफ्टिनेंट जनरल DB शेकटकर की अध्यक्षता वाली रक्षा विशेषज्ञों की एक समिति की सिफारिशों पर सृजित किया गया था। 

· जनरल बिपिन रावत देश के पहले CDS थे। 

· लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (सेवानिवृत्त), पूर्वी सेना के पूर्व कमांडर और सैन्य संचालन के महानिदेशक, भारत के दूसरे चीफ ऑफ डिफेंस बने, यह पहली बार है जब एक सेवानिवृत्त तीन सितारा अधिकारी को चार सितारा रैंक पर बहाल किया गया। 

  

  

2.

हावर्ड लुटनिक 

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भारत और अमेरिका के बीच संभावित व्यापार समझौते पर चल रही चर्चा के तहत अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड ल्यूटनिक के साथ बैठक की। 

हॉवर्ड डब्ल्यू. ल्यूटनिक 41वें अमेरिकी वाणिज्य सचिव हैं। उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप के वर्ष 2024 के चुनाव अभियान के दौरान ट्रंप-वैंस ट्रांजिशन टीम के सह-अध्यक्ष के रूप में भी काम किया।