11-Sep-2025

नेपाल में राजनीतिक अशांति

विविध

चर्चा में क्यों? 

ेपाल इस समय राजनीतिक अशांति के दौर से गुज़र रहा हैभ्रष्टाचार, बेरोज़गारी, असमानताओं और सोशल मीडिया प्रतिबंधों के कारण युवाओं के नेतृत्व में (Gen Z) विरोध प्रदर्शनों के बीच प्रधानमंत्री का इस्तीफा व्यापक क्षेत्रीय असंतोष को दर्शाता है 

नेपाल के राजनीतिक संकट का भारत पर प्रभाव 

सुरक्षा चिंताएँ 

अस्थिरता से शासन में अंतराल उत्पन्न हो सकता है, जिसका लाभ उग्रवादियों और अपराधियों द्वारा उठाया जा सकता हैतस्करी, मानव तस्करी या आतंकवादी घुसपैठ के माध्यम से भारत की आंतरिक सुरक्षा को खतरा हो सकता है 

आर्थिक प्रभाव 

नेपाल का प्रमुख व्यापारिक साझेदार भारत निवेश और आपूर्ति शृंखला में अनिश्चितता का सामना कर रहा है, जिसमें चीन के हस्तक्षेप की संभावना है 

विकास सहयोग 

राजनीतिक अस्थिरता भारत की हाई इम्पैक्ट कम्युनिटी डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स (HICDPs) में बाधा डालती है और बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (BRI) के लिये अवसर उत्पन्न करती है 

जलविद्युत सहयोग 

अस्थिरता से अरुण-3 जैसी प्रमुख जलविद्युत परियोजनाओं में विलंब हो सकता है, जिससे भारत के क्षेत्रीय ऊर्जा केंद्र के लक्ष्य प्रभावित हो सकते हैं 

रक्षा एवं सुरक्षा 

राजनीतिक संकट सैन्य संबंधों (संयुक्त सूर्य किरण अभ्यास) और आदान-प्रदान में व्यवधान उत्पन्न करते हैं, जिससे चीन जैसे प्रतिद्वंद्वी बाह्य तत्त्वों को प्रभाव बढ़ाने का अवसर मिलता है