CUET में बेहतर स्कोर के लिये मजबूत एप्टीट्यूड ज़रूरी है। सिर्फ ₹100 में जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट ऑनलाइन कोर्स से अपनी तैयारी की शुरुआत करें।




 08-Apr-2025

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY)

विविध

चर्चा में क्यों? 

  • 8 अप्रैल, 2025 को भारत प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के 10 वर्ष पूर्ण होने का उत्सव मनाया गया। 

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY): परिचय 

  • यह सूक्ष्म और लघु उद्यमों को जमानत-मुक्त ऋण उपलब्ध कराने के लिये वर्ष 2015 में शुरू की गई एक प्रमुख योजना है। 
  • आज तक 32.61 लाख करोड़ रुपए मूल्य के 52 करोड़ से अधिक ऋण स्वीकृत किये जा चुके हैं, जिससे ग्रामीण और अर्द्ध-शहरी भारत में उद्यमियों को सशक्त बनाया जा रहा है। 

मुख्य विशेषताएँ 

  • प्रारंभ तिथि: 8 अप्रैल, 2015 
  • कार्यान्वयन एजेंसी: मुद्रा (सूक्ष्म इकाई विकास एवं पुनर्वित्त एजेंसी) 
  • ऋण प्रकार: ₹20 लाख तक के जमानत-मुक्त ऋण 
  • ऋण देने वाले भागीदार: बैंक, NBFC (गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियाँ), MFI (सूक्ष्म वित्त संस्थान) और RRB (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक) 

उद्देश्य 

  • "फंड द अनफंडेड अर्थात् वित्तपोषित न होने वाले को वित्तपोषित करना" - गैर-कॉर्पोरेट लघु व्यवसायों को औपचारिक ऋण उपलब्ध कराना। 
  • विशेष रूप से ग्रामीण और अर्द्ध-शहरी क्षेत्रों में, रोज़गार खोजने से नौकरी सृजन पर ध्यान केंद्रित करना। 
  • वित्तीय समावेशन को प्रोत्साहन देना और सूक्ष्म उद्यम पारिस्थितिकी तंत्र को सशक्त करना।