CUET में बेहतर स्कोर के लिये मजबूत एप्टीट्यूड ज़रूरी है। सिर्फ ₹100 में जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट ऑनलाइन कोर्स से अपनी तैयारी की शुरुआत करें।




 18-Mar-2025

पुनर्बीमा

विविध

चर्चा में क्यों? 

  • वैल्यूटिक्स री, भारत में पुनर्बीमा (Reinsurance) परिचालन शुरू करने के लिये भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) की स्वीकृति प्राप्त करने वाली पहली निजी फर्म बन गई है। 

मुख्य बातें: 

  • सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (GIC री) पहले भारत में कार्यरत एकमात्र पुनर्बीमा कंपनी थी। 

पुनर्बीमा: परिचय  

  • पुनर्बीमा एक जोखिम प्रबंधन पद्धति है, जिसमें बीमा कंपनियां स्वयं को बड़े वित्तीय नुकसान से बचाने के लिये अपने जोखिम का एक हिस्सा दूसरी बीमा कंपनी (पुनर्बीमाकर्त्ता) को हस्तांतरित कर देती हैं। 
  • नियामक:भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI)
  • कानून:बीमा अधिनियम, 1938 और IRDAI (पुनर्बीमा) विनियम, 2018 के तहत शासित।