12-Sep-2025
समुद्र प्रदक्षिणा
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
चर्चा में क्यों?
रक्षा मंत्री ने ‘समुद्र प्रदक्षिणा’ को हरी झंडी दिखायी, जो विश्व की पहली ट्राई-सर्विस (थल, जल, वायु सेना) ऑल-वुमन नौका परिक्रमा यात्रा है। यह दल IASV त्रिवेणी पर नौ माह तक नौकायन करेगा।
- यह वर्ल्ड सेलिंग स्पीड रिकॉर्ड काउंसिल के मानकों का पालन करता है, जिसके अंतर्गत कोई नहर/संचालित पारगमन नहीं बल्कि सभी देशांतरों को पार करना होगा तथा नौकायन के माध्यम से 21,600 से अधिक समुद्री मील की दूरी तय करनी होगी।