CUET (UG) Offline Final Answer Key   |   CUET (UG) Online Final Answer Key




करेंट अफेयर्स

Home / करेंट अफेयर्स

विविध

01 नवंबर, 2023

    «    »
 01-Nov-2023

    No Tags Found!

अखौरा-अगरतला रेल लिंक का उद्घाटन किया जाएगा

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना अगरतला-अखौरा सीमा पार रेल लिंक परियोजना के उद्घाटन में सहयोग करने के लिये तैयार हैं।
  • इस रेलवे लिंक परियोजना के उद्घाटन से भारत एवं बांग्लादेश के बीच संबंध और मज़बूत होंगे। इससे अगरतला और कोलकाता के बीच की दूरी 1600 किमी. से कम होकर 500 किमी. हो जाएगी।

NMC डॉक्टरों के लिये लॉन्च करेगा ‘एक राष्ट्र, एक पंजीकरण मंच’

  • चिकित्सा शिक्षा एवं चिकित्सा पेशेवरों के लिये नियामक संस्था, राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) देश भर के डॉक्टरों के लिये अपना "एक राष्ट्र, एक पंजीकरण मंच" लॉन्च करने के लिये पूरी तरह तैयार है।
  • इसका उद्देश्य नकल, लालफीताशाही को खत्म करने तथा जनता को भारत में कार्य करने वाले किसी भी चिकित्सक के बारे में जानकारी प्राप्त करने की अनुमति देना है।

श्रीयंका ने राइफल 3 पोजीशन में ओलंपिक कोटा जीता

  • श्रीयंका सदांगी ने एशियाई निशानेबाज़ी चैंपियनशिप में महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन स्पर्द्धा में चौथे स्थान पर रहकर 2024 पेरिस ओलंपिक में भारत के लिये एक और कोटा हासिल कर लिया। निशानेबाज़ी में यह भारत का 13वाँ ओलंपिक कोटा है।
  • श्रीयंका, आशी चोकसी और आयुषी पोद्दार की तिकड़ी ने 50 मीटर राइफल 3 पोज़ीशन स्पर्धा में टीम का स्वर्ण पदक भी जीता।

IAF ने मिग-21 स्क्वाड्रन को चरणबद्ध तरीके से हटाया

  • भारतीय वायु सेना (IAF) ने पुराने मिग-21 लड़ाकू विमानों के अपने तीन शेष स्क्वाड्रनों में से एक को सेवानिवृत्त कर दिया है। बाइसन के नाम से जाने-जाने वाले इस विमान ने राजस्थान के उत्तरलाई के आसमान में आखिरी बार उड़ान भरी। गौरतलब है कि भारतीय वायुसेना मिग-21 को चरणबद्ध तरीके से हटा रहा है।
  • इन विमानों को धीरे-धीरे स्वदेशी हल्के लड़ाकू विमान (LCA) MK-1A विमानों से प्रतिस्थापित किया जाएगा। IAF ने एक साल पहले ही श्रीनगर स्थित नंबर 51 स्क्वाड्रन के मिग-21बाइसन को सेवामुक्त कर दिया था।

सेना के हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर प्रचंड ने सफलतापूर्वक फायरिंग को अंजाम दिया

  • भारतीय सेना के हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर (LCH) 'प्रचंड' ने दिन और रात दोनों स्थितियों में 70 मिमी रॉकेट दागने के कार्य को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।
  • सेना और वायु सेना दोनों ने सीमित मात्रा में स्वदेशी LCH पेश किया है, जबकि 156 LCH इकाइयों के लिये एक बड़ा अनुबंध वर्तमान में सरकार की मंज़ूरी के लिये लंबित है।