09-Jul-2025

संक्षिप्त समाचार

संक्षिप्त समाचार

विस्तारित रेंज एंटी-सबमरीन रॉकेट (ERASR)

  • भारत ने विस्तारित रेंज एंटी-सबमरीन रॉकेट (ERASR) का सफल परीक्षण किया है, जिससे भारतीय नौसेना की युद्ध क्षमता में वृद्धि हुई है।  
  • ERASR एक स्वदेशी एंटी-सबमरीन हथियार प्रणाली है, जिसे DRDO द्वारा दुश्मन की पनडुब्बियों का पता लगाने और उन्हें नष्ट करने के लिये विकसित किया गया है। परीक्षण के दौरान 17 रॉकेट विभिन्न  दूरी पर पर दागे गए।
  • ये परीक्षण 23 जून से 7 जुलाई 2025 के बीच, वास्तविक युद्ध-जैसे हालातों में भारतीय नौसेना के अग्रिम पंक्ति के युद्धपोत INS कवरत्ती से किये गए।

हरियाणा में एशिया की सबसे बड़ी जंगल सफारी 

  • हरियाणा सरकार ने अरावली क्षेत्र में 10,000 एकड़ में एशिया की सबसे बड़ी जंगल सफारी विकसित करने की योजना की घोषणा की है, जिसका उद्देश्य संरक्षण, पर्यटन और स्थानीय रोज़गार को बढ़ावा देना है।  
  • इस सफारी में पशुओं, पक्षियों और पौधों की विविध प्रजातियाँ पर्यावरण-अनुकूल तथा तकनीक-सक्षम बाड़ों (Tech-enabled enclosures) में रखी जाएंगी, जिससे पारिस्थितिक तंत्र पर न्यूनतम प्रभाव पड़ेगा।
  • गुजरात के वंतारा वन्यजीव केंद्र से प्रेरित इस परियोजना की निगरानी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल जैसे शीर्ष नेता कर रहे हैं, ताकि हरित पर्यटन तथा सतत् विकास को बढ़ावा मिल सके।

MCQ के माध्यम से तैयारी

Q. किस राज्य ने अरावली में एशिया की सबसे बड़ी जंगल सफारी बनाने की योजना की घोषणा की है? 

(1) राजस्थान  
(2) गुजरात  
(3) हरियाणा  
(4) मध्य प्रदेश  

उत्तर: (3)हरियाणा