Drishti CUET में आपका स्वागत है - Drishti IAS द्वारा संचालित   |   Result CUET (UG) - 2023   |   CUET (UG) Exam Date 2024   |   Extension of Registration Date for CUET (UG) - 2024   |   Schedule/Date-sheet for Common University Entrance Test [CUET (UG)] – 2024




करेंट अफेयर्स

Home / करेंट अफेयर्स

विविध

02 मार्च, 2024

    «    »
 02-Mar-2024

    No Tags Found!

शून्य भेदभाव दिवस 2024

  • दस वर्ष पहले, UNAIDS ने "लिंग, उम्र, लैंगिकता, जातीयता या एचआईवी स्थिति की परवाह किये बिना सभी के लिये समानता और निष्पक्षता" को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शून्य भेदभाव दिवस की शुरुआत की थी।
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का कहना है कि शून्य भेदभाव दिवस मूल रूप से एचआईवी जागरूकता पर केंद्रित है, जो एचआईवी के साथ रहने वाले और प्रभावित व्यक्तियों के अधिकारों के लिये शिक्षित करने व समर्थन करने के महत्त्व पर ज़ोर देता है।
  • शून्य भेदभाव दिवस 2024 का विषय है "हर किसी के स्वास्थ्य की रक्षा करना, सभी के अधिकारों की रक्षा करना।"

कैबिनेट ने इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस की स्थापना को स्वीकृति दी

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस (IBCA) के गठन को स्वीकृति दे दी है, जिसका मुख्यालय भारत में स्थित है।
  • वर्ष 2023-24 से वर्ष 2027-28 तक पाँच वर्षों के लिये 150 करोड़ रुपए के एकमुश्त बजटीय आवंटन को स्वीकृति दी गई है।
  • प्रधानमंत्री ने वर्ष 2019 में वैश्विक बाघ दिवस पर अपने संबोधन के दौरान एशिया में अवैध शिकार से निपटने के लिये वैश्विक अभिकर्त्ताओं के गठबंधन की आवश्यकता पर ज़ोर दिया।
  • यह भावना 9 अप्रैल, 2023 को भारत के प्रोजेक्ट टाइगर के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में दोहराई गई, जहाँ प्रधानमंत्री ने आधिकारिक तौर पर इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस के लॉन्च की शुरुआत की।
  • इस पहल का उद्देश्य भारत के लंबे समय से चले आ रहे संरक्षण प्रयासों से प्रेरणा लेते हुए बिग कैट की आबादी और उनके आवासों की भविष्य की स्थिरता सुनिश्चित करना है, जो अन्य देशों के लिये एक मॉडल के रूप में कार्य कर सकता है।

पीएम मोदी ने भारत की पहली हाइड्रोजन ईंधन सेल फेरी लॉन्च की

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से भारत की पहली हाइड्रोजन ईंधन सेल फेरी का उद्घाटन किया।
  • कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (CSL) द्वारा निर्मित इस जहाज़ की तैनाती वाराणसी, उत्तर प्रदेश में निर्धारित है।
  • 18 करोड़ रुपए के बजट से निर्मित इस जहाज़ को CSL द्वारा भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण को हस्तांतरित किये जाने से पहले व्यापक परीक्षणों से गुज़रना होगा।
  • पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय ने उदारतापूर्वक परियोजना की कुल लागत का 75 प्रतिशत योगदान दिया है।

सुनील भारती मित्तल मानद नाइटहुड से सम्मानित

  • भारती एंटरप्राइज़ेज़ के अध्यक्ष और संस्थापक सुनील भारती मित्तल को ब्रिटेन के राजा चार्ल्स तृतीय द्वारा मानद नाइटहुड से सम्मानित किया गया है।
  • उन्हें यूके-भारत व्यापार संबंधों को बढ़ावा देने में उनके महत्त्वपूर्ण योगदान की मान्यता में इस प्रतिष्ठित सम्मान के पहले भारतीय प्राप्तकर्त्ता होने का गौरव प्राप्त हुआ।

केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कोयला लॉजिस्टिक्स प्लान एंड पॉलिसी का शुभारंभ किया

  • केंद्रीय कोयला, खान और संसदीय कार्य मंत्री श्री प्रल्हाद जोशी मुख्य अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में शिरकत की तथा "कोयला लॉजिस्टिक्स प्लान एंड पॉलिसी" का अनावरण किया।
  • इसका आयोजन कोयला मंत्रालय के तत्त्वाधान में भारतीय राष्ट्रीय समिति विश्व खनन कॉन्ग्रेस द्वारा किया गया था।
  • प्रल्हाद जोशी ने बढ़ती ऊर्जा मांग को पूरा करने के लिये कुशल लॉजिस्टिक्स के महत्त्व पर ज़ोर दिया।
  • कोयला लॉजिस्टिक्स योजना FMC परियोजनाओं में रेलवे-केंद्रित प्रणाली की ओर एक रणनीतिक बदलाव का समर्थन करती है, जिसका लक्ष्य रेल लॉजिस्टिक्स लागत में 14% की कमी और 21,000 करोड़ रुपए की वार्षिक लागत बचत हासिल करना है।
  • प्रल्हाद जोशी ने फर्स्ट-माइल कनेक्टिविटी के माध्यम से रेलवे नेटवर्क की क्षमता बढ़ाने के महत्त्व पर प्रकाश डाला।