CUET में बेहतर स्कोर के लिये मजबूत एप्टीट्यूड ज़रूरी है। सिर्फ ₹100 में जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट ऑनलाइन कोर्स से अपनी तैयारी की शुरुआत करें।




 04-Aug-2023

04 अगस्त, 2023

करेंट अफेयर्स

अमृत बृक्ष आंदोलन ऐप

  • असम सरकार ने जलवायु परिवर्तन से निपटने और वन क्षेत्र को बढ़ाने के लिये अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करते हुए 'अमृत बृक्ष आंदोलन' नामक एक अभूतपूर्व पहल का अनावरण किया है।
  • परियोजना का लक्ष्य सितंबर में एक ही दिन में 1 करोड़ पौधे लगाना है, जो राज्य की हरित अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने और ग्लोबल वार्मिंग के खिलाफ लड़ाई में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने के प्रयास में एक महत्त्वपूर्ण उपलब्धि होगी। 
  • इस बड़े पैमाने की पहल का प्राथमिक लक्ष्य असम के वन क्षेत्र का पर्याप्त विस्तार करना और जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न चुनौतियों से निपटने के लिये सामूहिक कार्रवाई को बढ़ावा देना है।

आदि पेरुक्कू, 2023

  • तमिल सांस्कृतिक समुदाय आदि पेरुक्कू, जिसे पाथिनेट्टम पेरुक्कू भी कहा जाता है, को मानसून के मौसम और मिट्टी की उर्वरता के लिये समर्पित एक शुभ त्यौहार के रूप में मनाया जाता है।
  • आदि पेरुक्कू इस वर्ष 3 अगस्त को मनाया जा रहा है, जो तमिल महीने आदि के 18वें दिन के साथ मेल खाता है।
  • यह पारंपरिक उत्सव आमतौर पर जुलाई के अंत या अगस्त की शुरुआत में मनाया जाता है, आदि का पूरा महीना मानसून के मौसम के आगमन का प्रतीक है।

ओरेकल भारत के एडटेक प्लेटफॉर्म 'दीक्षा' को आधुनिक बनाएगा

  • भारत के राष्ट्रीय शिक्षा प्रौद्योगिकी मंच "नॉलेज शेयरिंग के लिये डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर" (दीक्षा) के आधुनिकरण हेतु "ओरेकल क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर" (ओसीआई) का चयन किया गया है।
  • इस साझेदारी का उद्देश्य 'दीक्षा' को आधुनिक बनाना और आईटी खर्चों में कमी कर इसकी पहुँच को सुनिश्चित करना है।
  • सात वर्ष के सहयोग के दौरान, OCI पूरे देश में बड़ी संख्या में छात्रों, शिक्षकों और सहयोगियों को शैक्षिक संसाधन प्रदान करने के लिये 'दीक्षा' का लाभ उठाने में मंत्रालय की सहायता करेगा।

राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन ने 7 परियोजनाओं को मंज़ूरी प्रदान की

  • एनएमसीजी के महानिदेशक, श्री जी. अशोक कुमार की अध्यक्षता में, राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) की कार्यकारी समिति ने बैठक की और लगभग 692 करोड़ रुपए के अनुमानित मूल्य वाली सात परियोजनाओं को मंज़ूरी प्रदान की। इन परियोजनाओं में से चार उत्तर प्रदेश और बिहार में सीवेज़ प्रबंधन पर केंद्रित हैं।
  • एनएमसीजी ने लगभग 38,126 करोड़ रुपए मूल्य की कुल 452 परियोजनाओं को मंज़ूरी दी है, जिनमे से 254 परियोजनाएँ सफलतापूर्वक पूरी हो चुकी हैं

CRED ने RuPay क्रेडिट कार्ड-आधारित UPI भुगतान लॉन्च किया

  • नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ साझेदारी में, फिनटेक फर्म CRED ने अपने सदस्यों के लिये RuPay क्रेडिट कार्ड-आधारित यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) भुगतान लॉन्च किया है।
  • कंपनी की नवीनतम पहल एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक, एक्सिस बैंक, बीओबी फाइनेंशियल सॉल्यूशंस, केनरा बैंक, इंडियन बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और यूनियन बैंक सहित कई बैंकों द्वारा जारी किये गए RuPay क्रेडिट कार्ड के लिये समर्थन को सक्षम बनाती है।