Drishti CUET में आपका स्वागत है - Drishti IAS द्वारा संचालित   |   Result CUET (UG) - 2023   |   CUET (UG) Exam Date 2024   |   Extension of Registration Date for CUET (UG) - 2024   |   Schedule/Date-sheet for Common University Entrance Test [CUET (UG)] – 2024




करेंट अफेयर्स

Home / करेंट अफेयर्स

विविध

05 अक्तूबर, 2023

    «    »
 05-Oct-2023

    No Tags Found!

एशियाई खेल 2023 में महिला भाला फेंक में अन्नू रानी ने स्वर्ण पदक जीता

  • भारत की अन्नू रानी ने हांग्जो (Hangzhou) में आयोजित एशियाई खेल 2023 में महिलाओं की भाला फेंक स्पर्द्धा में 69.92 मीटर के प्रभावशाली थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता।
  • इस जीत ने उन्हें एशियाई खेलों में भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बना दिया।

एशियाई खेल 2023 में तीरंदाजी मिश्रित टीम कंपाउंड स्पर्द्धा में भारत ने स्वर्ण पदक जीता

  • भारतीय एथलीट ज्योति सुरेखा वेन्नम और प्रवीण ओजस देवताले ने हांग्जो में आयोजित एशियाई खेल 2023 में तीरंदाजी मिश्रित टीम कंपाउंड स्पर्द्धा में स्वर्ण पदक जीता।
  • ज्योति-प्रवीण ने दक्षिण कोरियाई जोड़ी को करीबी मुकाबले में एक अंक 159-158 से पराजित किया।
  • मौजूदा एशियाई खेलों में तीरंदाजी के क्षेत्र में यह भारत का पहला स्वर्ण पदक है।

जम्मू-कश्मीर के बसोहली पश्मीना को भौगोलिक संकेत टैग मिला

  • जम्मू-कश्मीर के कठुआ ज़िले के बसोहली पश्मीना के पारंपरिक शिल्प को भौगोलिक संकेत (GI) टैग से सम्मानित किया गया है।
  • बसोहली पश्मीना एक हाथ से काता गया उत्पाद है और अपनी अत्यधिक कोमलता, असाधारण सुंदरता एवं हल्केपन के लिये जाना जाता है।
  • एक आरामदायक अनुभव प्रदान करने के अलावा, इसमें इंसुलेशन गुण भी हैं, जो इसे गर्मी बनाए रखने के लिये आदर्श बनाते है तथा इसमें दीर्घकाल तक चलने वाला गुण भी है जो समय के साथ स्थायित्व सुनिश्चित करता है।
  • विश्व पशु दिवस 2023 का विषय "ग्रेट और स्माल, लव देम आल (Great or Small, Love Them All)" है।

विश्व पशु कल्याण दिवस 2023

  • विश्व पशु कल्याण दिवस एक विश्वव्यापी पहल है जो प्रत्येक वर्ष 4 अक्तूबर को मनाया जाता है।
  • इसे पहली बार 24 मार्च, 1925 को जर्मन प्रकाशन मैन एंड डॉग के लेखक एवं संपादक हेनरिक ज़िम्मरमैन द्वारा देखा गया था।
  • इस दिन का महत्त्व है- वैश्विक भागीदारी, जागरूकता एवं शिक्षा, पशु क्रूरता के विरुद्ध समर्थन, सकारात्मक प्रभाव का उत्सव मनाना तथा भविष्य के लिये पशुओं का संरक्षण।

पी. एम. मोदी ने तेलंगाना में लगभग 8,000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की आधारशिला रखी

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना में लगभग 8,000 करोड़ रुपए की अनुमानित कुल लागत वाली परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करके एक प्रमुख घटना को चिह्नित किया।
  • उन्होंने प्रधानमंत्री-आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन के तहत 20 क्रिटिकल केयर ब्लॉक (CCB) की आधारशिला रखी। 
  • पी. एम. ने तेलंगाना सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट के चरण 1 की पहली 800 मेगावाट इकाई का भी उद्घाटन किया, जिसे नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (NTPC ) द्वारा विकसित किया जा रहा है।

फिनटेक यूनिकॉर्न स्लाइस का पूर्वोत्तर लघु वित्त बैंक के साथ विलय

  • फिनटेक यूनिकॉर्न स्लाइस भारतीय रिज़र्व बैंक से अनुमोदन प्राप्त करने के बाद, गुवाहाटी स्थित बैंक, नॉर्थईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक (NESFB) के साथ विलय करने के लिये तैयार है।
  • क्रेडिट एवं भुगतान में विशेषज्ञता रखने वाला बंगलुरू स्थित स्टार्टअप स्लाइस के पास अपना गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) लाइसेंस है।
  • यह विलय वित्तीय प्रौद्योगिकी क्षेत्र में एक महत्त्वपूर्ण विकास का प्रतीक है तथा बैंकिंग उद्योग में स्लाइस की उपस्थिति को मज़बूत करता है।

पी. एम. स्वनिधि योजना से 50 लाख से अधिक स्ट्रीट वेंडर्स को लाभ 

  • प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि, जिसे आमतौर पर पी. एम. स्वनिधि योजना के रूप में जाना जाता है, देश भर में 50 लाख से अधिक स्ट्रीट वेंडरों तक पहुँच गई है।

पी. एम. स्वनिधि योजना

  • पी. एम. स्वनिधि योजना 1 जून, 2020 को शुरू की गई थी, जो शहरी स्ट्रीट वेंडर्स के लिये एक माइक्रो-क्रेडिट योजना है, जिसका उद्देश्य 50 हजार रुपए तक का संपार्श्विक-मुक्त कार्यशील पूंजी ऋण प्रदान करना है।
  • यह उपलब्धि स्ट्रीट वेंडर्स की आजीविका एवं आर्थिक सशक्तिकरण का समर्थन करने की सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है, जिससे आबादी के इस प्रमुख वर्ग के बीच आत्मनिर्भरता एवं वित्तीय स्वतंत्रता को बढ़ावा मिलता है।