26-Jun-2025

नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस

विविध

चर्चा में क्यों?  

26 जून, 2025 को नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस एक वार्षिक संयुक्त राष्ट्र-मान्यता प्राप्त अवसर के रूप में मनाया जाता है जिसका उद्देश्य नशीली दवाओं से मुक्त दुनिया के लिये प्रयासों और सहयोग को सशक्त करना है।  

नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस: परिचय    

  • आयोजन: यह दिवस पूरे विश्व में हर वर्ष 26 जून को मनाया जाता है।  
  • विषय: बाधाओं को तोड़ना: सभी के लिये रोकथाम, उपचार और पुनर्प्राप्ति  
  • स्थापना: संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 1987 में।  
  • उद्देश्य  
    • नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध नशीली दवाओं के व्यापार के खतरों के संबंध में जागरूकता बढ़ाना।  
    • नशा मुक्त विश्व के लिये अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबद्धता और सहयोग को सशक्त करना।

संयुक्त राष्ट्र मादक पदार्थ एवं अपराध कार्यालय (UNODC)   

  • 1997 में स्थापित यूएनओडीसी का मुख्यालय वियना, ऑस्ट्रिया में है।  
  • यह मादक पदार्थों की तस्करी, संगठित अपराध, भ्रष्टाचार, मानव तस्करी और आतंकवाद से लड़ने में राष्ट्रों को सहायता प्रदान करता है।  
  • विश्व ड्रग रिपोर्ट प्रतिवर्ष 26 जून को जारी की जाती है।  
  • सदस्य राज्यों को कानून का मसौदा तैयार करने में तकनीकी सहायता, प्रशिक्षण और समर्थन प्रदान करता है।   
  • भारत मादक पदार्थ नियंत्रण, मानव तस्करी विरोधी प्रयासों और आपराधिक न्याय सुधार जैसे क्षेत्रों में यूएनओडीसी के साथ सहयोग करता है। 

MCQ के माध्यम से तैयारी   

प्र. प्रतिवर्ष नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस किस तिथि को मनाया जाता है? 

(1) 5 जून  
(2) 21 जून  
(3) 26 जून  
(4) 10 दिसंबर  

उत्तर: (3) 26 जून