CUET (UG) Offline Final Answer Key   |   CUET (UG) Online Final Answer Key




करेंट अफेयर्स

Home / करेंट अफेयर्स

विविध

08 मार्च, 2024

    «    »
 08-Mar-2024

    No Tags Found!

यतिन भास्कर दुग्गल ने राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव 2024 में प्रथम पुरस्कार जीता

  • हरियाणा के यतिन भास्कर दुग्गल ने राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव, 2024 में प्रथम पुरस्कार जीता।
  • तमिलनाडु की वैष्णा पिचाई ने दूसरा पुरस्कार और राजस्थान की कनिष्का शर्मा ने तीसरा पुरस्कार जीता।

केंद्रीय मंत्री ने NITI फॉर स्टेट्स प्लेटफॉर्म लॉन्च किया

  • केंद्रीय संचार, रेलवे और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली में नीति आयोग के ‘नीति फॉर स्टेट्स प्लेटफॉर्म’ का शुभारंभ किया।
  • यह दस क्षेत्रों में एक क्रॉस-सेक्टोरल ज्ञान मंच है और नीति एवं सुशासन के लिये डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर (DPI) के रूप में कार्य करेगा।
  • इसमें 7,500 सर्वोत्तम प्रथाओं, 5,000 नीति दस्तावेज़ों, 900+ डेटासेट, 1,400 डेटा प्रोफाइल और 350 एनआईटीआई प्रकाशनों का एक बहु-क्षेत्रीय भंडार शामिल है।
  • यह प्लेटफॉर्म मोबाइल फोन सहित कई उपकरणों के माध्यम से सुलभ है, सहज और उपयोगकर्त्ता के अनुकूल है।

विमानन प्रशिक्षण मानकों को उन्नत करने के लिये एयरबस ने IIM मुंबई के साथ सहयोग किया

  • एयरबस ने पेशेवरों को विमानन शिक्षा प्रदान करने और उन्हें 'एयरबस बियॉन्ड' कार्यक्रमों के माध्यम से उद्योग के लिये तैयार कौशल के साथ सशक्त बनाने हेतु मुंबई में भारतीय प्रबंधन संस्थान ( IIM मुंबई) के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किये हैं।
  • एयरबस बियॉन्ड कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों को विमानन क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में सफलता के लिये आवश्यक व्यापक कौशल से लैस करना है।

अटल इनोवेशन मिशन, नीति आयोग और मेटा ने स्कूलों में फ्रंटियर टेक्नोलॉजी लैब स्थापित करने के लिये सहयोग किया

  • अटल इनोवेशन मिशन (AIM), नीति आयोग और मेटा ने फ्रंटियर टेक्नोलॉजी लैब्स (FTL) की स्थापना के लिये सहयोग किया।
  • AIM ने भारत के 722 ज़िलों के स्कूलों में 10,000 अटल टिंकरिंग लैब्स (ATL) स्थापित की हैं।
  • ATL का उद्देश्य युवा मन में जिज्ञासा, रचनात्मकता और कल्पना को बढ़ावा देना एवं डिज़ाइन मानसिकता, कम्प्यूटेशनल सोच, भौतिक कंप्यूटिंग आदि जैसे कौशल विकसित करना है।
  • प्रयोगशालाएँ युवाओं को डिजिटल कौशल से लैस करती हैं जो उन्हें प्रौद्योगिकी और वैश्विक अर्थव्यवस्था के उभरते परिदृश्य में सफल होने में मदद करती हैं।
  • FTL को मेटा द्वारा वित्त पोषित किया जाएगा जबकि अटल इनोवेशन मिशन ज्ञान भागीदार होगा।

USIEF ने फुलब्राइट-नेहरू फैलोशिप आवेदन शुरू करने की घोषणा की

  • यूनाइटेड स्टेट्स-इंडिया एजुकेशनल फाउंडेशन (USIEF) ने भारतीय नागरिकों के लिये फुलब्राइट-नेहरू और अन्य फुलब्राइट फेलोशिप के लिये अपनी वार्षिक प्रतियोगिता शुरू करने की घोषणा की है।
  • इसे विदेश मंत्रालय और अमेरिकी विदेश विभाग द्वारा वित्त पोषित किया जाता है।
  • USIEF अब शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिये भारतीय नागरिकों से आवेदन स्वीकार कर रहा है।
  • भारतीय छात्र, शिक्षाविद, शिक्षक, नीति निर्माता, प्रशासक और पेशेवर आवेदन कर सकते हैं।