11-Mar-2024
11 मार्च, 2024
करेंट अफेयर्स
सी डिफेंडर्स 2024
- भारतीय तट रक्षक (ICG) और यूनाइटेड स्टेट्स कोस्ट गार्ड (USCG) के बीच समुद्री सुरक्षा अभ्यास सी डिफेंडर्स 2024 का समापन पोर्ट ब्लेयर में हुआ।
- इस अभ्यास का उद्देश्य दोनों सेनाओं के बीच समुद्री सहयोग और अंतर-संचालनीयता को बढ़ाना था।
- इसमें एक प्रदूषण प्रतिक्रिया प्रदर्शन शामिल था जिसमें भारतीय तटरक्षक जहाज़ों और विमानों ने समुद्र में तेल रिसाव एवं अन्य पर्यावरणीय खतरों का जवाब देने में अपनी विशेषज्ञता का प्रदर्शन किया।
- इसने अवैध गतिविधि के संदेह वाले जहाज़ों के निरीक्षण के लिये विजिट बोर्ड सर्च एंड सीज़र (VBSS) ऑपरेशन का भी अनुकरण किया।
केंद्रीय मंत्री ने कृषि इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का उद्घाटन किया
- केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने दिल्ली के कृषि भवन में स्थापित कृषि एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र का उद्घाटन किया।
- केंद्र का लक्ष्य देश के किसानों को डिजिटल तकनीक का उपयोग करके सूचना, सेवाओं और सुविधाओं से लैस करके सशक्त बनाना है।
बिचोम अरुणाचल प्रदेश का 27वाँ ज़िला बन गया
- बिचोम अरुणाचल प्रदेश का 27वाँ ज़िला बन गया है और इसका गठन पश्चिम एवं पूर्वी कामेंग के कुछ हिस्सों से हुआ है।
- मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने ज़िले का उद्घाटन किया और नेपांगफुंग में इसके मुख्यालय की नींव रखी।
NPCI व फोन पे ने भारत और नेपाल के बीच सीमा पार UPI लेन-देन के लिये सहयोग किया
- NPCI इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (NIPL) ने भारत और नेपाल के बीच सीमा पार UPI लेन-देन को सक्षम करने के लिये नेपाल के प्रमुख भुगतान नेटवर्क फोनपे पेमेंट सर्विस लिमिटेड के साथ सहयोग किया है।
- इस पहल का उद्देश्य क्यूआर-कोड आधारित व्यक्ति-से-व्यापारी (P2M) UPI लेन-देन की सुविधा प्रदान करना है ताकि नेपाल में भारतीय पर्यटकों के लिये भुगतान में आसानी हो।
DST और T-हब ने AI-ML हब लॉन्च किया
- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (DST) और T-हब ने हैदराबाद में मशीन लर्निंग व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी हब (MATH) लॉन्च किया।
- इस पहल का उद्देश्य AI नवाचार में तेज़ी लाना, रोज़गार सृजन की सुविधा प्रदान करना तथा AI और ML स्टार्टअप के लिये एक सहायक पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देना है।
- इसका लक्ष्य वर्ष 2025 तक 500 से अधिक AI-संबंधित रोज़गार उत्पन्न करना और सालाना 150 से अधिक स्टार्ट-अप का पोषण करना है।
- सुविधा में GPU क्षमताओं वाला एक मिनी डेटा सेंटर, AI शिक्षा के लिये तैयार एक शिक्षण प्रबंधन प्रणाली (LMS) और विविध AI अनुप्रयोगों का समर्थन करने के लिये डेटा बुनियादी ढाँचा है।