15-Feb-2024
15 फरवरी, 2024
करेंट अफेयर्स
धर्मेंद्र प्रधान ने APAAR: वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी कार्ड पर राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया
- केंद्रीय शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री, धर्मेंद्र प्रधान ने APAAR: वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी कार्ड पर राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया।
- APAAR आईडी को एक छात्र की शैक्षणिक यात्रा के दौरान चर्चा को सुव्यवस्थित करने के लिये एक एकल, एकीकृत पहचान की आवश्यकता को संबोधित करने हेतु प्रस्तुत किया गया था।
- उन्होंने देश में 19 स्थापित डीपीआई के साथ डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर (DPI) के महत्त्व और विश्व स्तर पर एवं भारत के भीतर उनके प्रसार पर भी ज़ोर दिया।
दुबई ने विश्व की पहली एयर टैक्सी के लिये जॉबी एविएशन के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये
- दुबई के सड़क और परिवहन प्राधिकरण (RTA) ने वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट 2024 में एयर टैक्सी लॉन्च करने हेतु जॉबी एविएशन के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं।
- जॉबी एविएशन कैलिफोर्निया स्थित इलेक्ट्रिक विमान फर्म है और वर्ष 2026 तक अमीरात में यात्री हवाई टैक्सी सेवाएँ शुरू करेगी।
नीति आयोग ने ग्रो पहल शुरू की
- नीति आयोग ने एग्रोफोरेस्ट्री (GROW) रिपोर्ट एवं पोर्टल के साथ बंजर भूमि की हरियाली और बहाली की शुरुआत की।
- इस पहल का उद्देश्य राज्य एवं ज़िला दोनों स्तरों पर व्यापक विश्लेषण हेतु अत्याधुनिक रिमोट सेंसिंग और भौगोलिक सूचना प्रणाली (GIS) प्रौद्योगिकियों का लाभ उठाते हुए, भारत की कम उपयोग वाली बंजर भूमि को उत्पादक कृषि वानिकी क्षेत्रों में बदलना है।
जन्मजात हृदय दोष जागरूकता दिवस 2024
- जन्मजात हृदय दोष जागरूकता दिवस प्रतिवर्ष 14 फरवरी को मनाया जाता है।
- जन्मजात हृदय दोषों के विषय में जागरूकता बढ़ाने तथा प्रभावित व्यक्तियों एवं परिवारों का समर्थन करने के लिये पीडियाट्रिक कंजेनिटल हार्ट एसोसिएशन और अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन सहित विभिन्न संगठनों द्वारा इस दिन को बड़े पैमाने पर प्रचारित किया जाता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया ‘पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना’ का अनावरण
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना का उद्घाटन किया, जिसका लक्ष्य इसके लाभार्थियों को मुफ्त बिजली प्रदान करना है।
- इस योजना के अनुसार, केंद्र सरकार पात्र प्राप्तकर्त्ताओं को प्रति माह 300 यूनिट मुफ्त बिजली प्रदान करने के लिये 75,000 करोड़ रुपए का निवेश करने की योजना बना रही है
- उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि शहरी स्थानीय निकायों और पंचायतों को इस कार्यक्रम के तहत अपने क्षेत्रों में छत पर सौर प्रणाली अपनाने हेतु प्रोत्साहित करने के लिये प्रोत्साहन मिलेगा।