Drishti CUET में आपका स्वागत है - Drishti IAS द्वारा संचालित   |   Result CUET (UG) - 2023




करेंट अफेयर्स

Home / करेंट अफेयर्स

विविध

19 जून, 2023

    «    »
 19-Jun-2023

    No Tags Found!

पवन ऊर्जा क्षमता में राजस्थान शीर्ष स्थान पर 

  • नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय, 15 जून, 2023 को नयी दिल्ली में एक दिवसीय कार्यक्रम के आयोजन के माध्यम से 15 जून को वैश्विक पवन दिवस पर विश्वव्यापी उत्सव में शामिल हुआ। 
  • भारत में पवन ऊर्जा अपनाने में तेज़ी लाने के संभावित तरीकों पर चर्चा करने के लिये इस कार्यक्रम का केंद्रीय विषय ‘पवन-ऊर्जा: पावरिंग द फ्यूचर ऑफ इंडिया’ रखा गया था।
  • राजस्थान को उच्चतम पवन क्षमता वृद्धि प्राप्त करने के लिये, गुजरात को खुली पहुँच के माध्यम से उच्चतम पवन क्षमता वृद्धि प्राप्त करने के लिये और तमिलनाडु को पवन टर्बाइनों को पुन: शक्ति प्रदान करने की शुरुआत करने के लिये सम्मानित किया गया।

आदित्य L1 मिशन (Aditya L1 Mission)

  • आदित्य L1 सूर्य का अध्ययन करने के लिये समर्पित भारत का पहला अंतरिक्ष मिशन लॉन्च के लिये तैयार है।
  • पृथ्वी से लगभग 1.5 मिलियन किमी. दूर सूर्य-पृथ्वी प्रणाली के लग्रांज बिंदु 1 (L1) पर स्थित, अंतरिक्ष यान एक प्रभामंडल प्रक्षेपवक्र में परिक्रमा करेगा।
  • इस कक्षा का एक महत्त्वपूर्ण लाभ सूर्य का अबाधित दृश्य है, जो किसी भी प्रकार के प्रभाव  या ग्रहण से रहित है।
  • यह निरंतर अवलोकन वास्तविक समय में सौर गतिविधियों और अंतरिक्ष मौसम पर उनके प्रभाव की निगरानी में लाभ प्रदान करेगा।

पहली बार AIAF में भारत की भागीदारी

  • भारत इस वर्ष पहली बार फ्राँस में एनेसी इंटरनेशनल एनिमेशन फेस्टिवल (Annecy International Animation Festival- AIAF) में भाग ले रहा है।
  • AIAF में, सूचना और प्रसारण सचिव अपूर्वा चंद्रा के नेतृत्व में एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल, एनीमेशन उद्योग के प्रतिष्ठित लोगों के साथ अंतर्राष्ट्रीय दर्शकों के लिये एनीमेशन और VFX कंटेंट के निर्माण में भारत की प्रभावशाली क्षमताओं का प्रदर्शन कर रहा है।
  • हाल के वर्षों में भारत, विश्व की प्रोडक्शन कंपनियों के लिये VFX और एनीमेशन कंटेंट निर्माण के पसंदीदा गंतव्य के रूप में उभरा है।

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा लॉन्च किया गया 'अरुणपोल ऐप'

  • अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने 'अरुणपोल मोबाइल ऐप' और 'ई-विजिलेंस पोर्टल' के लॉन्च के साथ डिजिटल पद्धति को अपनाया है।
  • मुख्यमंत्री पेमा खांडू द्वारा ईटानगर में एक समारोह में ऐप और पोर्टल को लॉन्च किया गया।
  • इसका मुख्य उद्देश्य नागरिकों और पुलिस दोनों द्वारा व्यर्थ व्यतीत अनुत्पादक समय को कम करना है। कोई भी नागरिक इस ऐप के माध्यम से अपनी पहचान गुप्त रखकर शिकायत दर्ज करा सकता है और जानकारी प्रदान कर सकता है।

केंद्र ने पेश किया 'वाई-ब्रेक-योगा एट ऑफिस चेयर'

  • केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को निर्देश जारी कर उनसे अपनी दिनचर्या में 'वाई-ब्रेक- योगा एट ऑफिस चेयर (Y-Break - Yoga at Office Chair)' की एक छोटी-सी गतिविधि शामिल करने का आग्रह किया है।
  • इस अभ्यास को विश्राम, कायाकल्प और बेहतर एकाग्रता को बढ़ावा देने के लिये डिज़ाइन किया गया है। 
  • आयुष मंत्रालय ने तनाव के स्तर को कम करने, दिमाग को तरोताज़ा करने और कर्मचारियों में एकाग्रता बढ़ाने के उद्देश्य से कार्यस्थल में Y-ब्रेक की अवधारणा प्रस्तुत की है।

भारतीय नौसेना का आउटरीच कार्यक्रम "जूली लद्दाख"

  • भारतीय नौसेना ने हाल ही में नौसेना के बारे में जागरूकता बढ़ाने और लद्दाख के प्राचीन राज्य में युवाओं एवं नागरिक समाज के साथ जुड़ने के लिये "जूली लद्दाख" (हैलो लद्दाख) नामक एक आउटरीच कार्यक्रम की शुरुआत की है।
  • इस पहल के एक हिस्से के रूप में, वाइस एडमिरल संजय जसजीत सिंह, वाइस चीफ ऑफ नेवल स्टाफ द्वारा 15 जून, 2023 को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक से 5000 किमी के मोटरसाइकिल रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
  • इससे पूर्व भारतीय नौसेना, पूर्वोत्तर क्षेत्र में इसी तरह की एक पहल का सफल संचालन कर चुकी है। इसके अतिरिक्त, भारतीय नौसेना ने सभी तटीय राज्यों में नागरिकों के साथ जुड़ने के लिये सैम नो वरुणाह कार अभियान भी चलाया है।

 SEACEN-FSI का 25वाँ सम्मेलन

  • एशिया-प्रशांत पर्यवेक्षण निदेशकों का SEACEN-FSI का 25वाँ सम्मेलन मुंबई, भारत में आयोजित किया गया।
  • बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट्स (BIS) के वित्तीय स्थिरता संस्थान (FSI) और दक्षिण पूर्व एशियाई केंद्रीय बैंकों (SEACEN) के अनुसंधान व प्रशिक्षण केंद्र ने संयुक्त रूप से इस सम्मेलन का आयोजन किया, जिसमें बैंकिंग एवं वित्तीय उद्योगों से उल्लेखनीय व्यक्तियों ने अपनी महत्त्वपूर्ण उपस्थिति दर्ज की।
  • सम्मेलन का मुख्य लक्ष्य एशिया-प्रशांत क्षेत्र में पर्यवेक्षण निदेशकों के बीच संचार और सहयोग में सुधार करना था।

IOB ने खाता संख्या के रूप में किसी भी नाम का उपयोग करने की अनुमति दी 

  • इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने एक अनूठा कार्यक्रम शुरू किया है जो अपने ग्राहकों को बैंक के साथ अपनी बचत खाता संख्या को वैयक्तिकृत करने की अनुमति देता है।
  • बैंकिंग उद्योग में यह अग्रणी पहल ग्राहकों को अपनी खाता संख्या के रूप में किसी भी नाम का चयन करने में सक्षम बनाती है, जिसका उपयोग सभी बैंकिंग लेनदेन के लिये किया जा सकता है।
  • बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने चेन्नई में IOB के केंद्रीय कार्यालय से वस्तुतः 'मेरा खाता मेरा नाम' नामक योजना की शुरुआत की।
  • यह ग्राहक-केंद्रित कार्यक्रम पूरे भारत में IOB के सभी 49 क्षेत्रीय कार्यालयों में उपलब्ध होगा।