करेंट अफेयर्स
Home / करेंट अफेयर्स
करेंट अफेयर्स
29 मई, 2024
« »29-May-2024
विश्व भूख दिवस 2024
- विश्व भूख दिवस प्रत्येक वर्ष 28 मई को मनाया जाता है।
- इस दिन का उद्देश्य उन लाखों लोगों के संघर्षों के बारे में जागरूकता उत्पन्न करना है, जिन्हें उचित पोषण नहीं मिल पाता है।
- विश्व भूख दिवस 2024 की थीम है - “थ्राइविंग मदर्स, थ्रिविंग वर्ल्ड”।
नासा ने सैटेलाइट PREFIRE लॉन्च किया
- नासा ने जलवायु परिवर्तन की निगरानी और उसे कम करने के लिये सैटेलाइट PREFIRE (दूर अवरक्त प्रयोग में ध्रुवीय विकिरण ऊर्जा) लॉन्च किया।
- PREFIRE मिशन में दो शूबॉक्स आकार के क्यूब सैटेलाइट या क्यूबसैट शामिल हैं, जो पृथ्वी के सबसे ठंडे तथा सबसे दूरस्थ क्षेत्रों से अंतरिक्ष में उत्सर्जित होने वाली ऊष्मा की मात्रा को मापेंगे।
पूनावाला फिनकॉर्प और इंडसइंड बैंक ने को-ब्रांडेड रुपे क्रेडिट कार्ड किया लॉन्च
- पूनावाला फिनकॉर्प लिमिटेड और इंडसइंड बैंक ने संयुक्त रूप से को-ब्रांडेड इंडसइंड बैंक पूनावाला फिनकॉर्प eLITE रुपे प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया।
- कंपनी ने कहा कि इस कार्ड पर कोई जॉइनिंग या वार्षिक शुल्क नहीं है और ग्राहक UPI लेन-देन सहित प्रत्येक 100 रुपए का व्यय करने पर रिवॉर्ड अर्जित करेंगे।
- यह ई-कॉमर्स लेन-देन पर 2.5 गुना रिवॉर्ड पॉइंट और प्रति रिवॉर्ड पॉइंट 0.40 रुपए का कैश क्रेडिट प्रदान करता है।
विप्रो ने AI-संचालित स्वास्थ्य नवाचारों पर IISc के साथ भागीदारी की
- विप्रो लिमिटेड ने AI-संचालित प्रौद्योगिकियों को विकसित करने के लिये भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) में सेंटर फॉर ब्रेन रिसर्च (CBR) के साथ भागीदारी की।
- इस भागीदारी का उद्देश्य स्वास्थ्य व्यवहार में सुधार लाना और दीर्घकालिक स्वास्थ्य विकारों का प्रबंधन करना है।
- यह जनसंख्या पैमाने पर स्वास्थ्य और कल्याण हेतु सटीक समर्थन प्रदान करने के लिये कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI), मशीन लर्निंग (ML) एवं बड़े डेटा एनालिटिक्स का लाभ उठाएगा।
दीपा करमाकर ने एशियाई सीनियर चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता
- दीपा करमाकर ने एशियाई सीनियर चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता और महिलाओं की वॉल्ट स्पर्द्धा में खिताब जीता।
- यह पहली बार है कि किसी भारतीय जिमनास्ट ने एशियाई चैंपियनशिप में किसी भी स्पर्द्धा में स्वर्ण पदक जीता है।