करेंट अफेयर्स
Home / करेंट अफेयर्स
करेंट अफेयर्स
31 मई, 2024
« »31-May-2024
अंतर्राष्ट्रीय आलू दिवस 2024
- अंतर्राष्ट्रीय आलू दिवस प्रत्येक वर्ष 30 मई को मनाया जाता है।
- यह दिन आलू के अपरिमित पोषण, आर्थिक, पर्यावरणीय और सांस्कृतिक मूल्य के बारे में जागरूकता बढ़ाता है।
- अंतर्राष्ट्रीय आलू दिवस 2024 की थीम है– Harvesting Diversity, Feeding Hope. अर्थात् विविधता का संचयन, आशा का पोषण।
भारत ने कोलंबो प्रक्रिया की अध्यक्षता संभाली
- भारत ने कोलंबो प्रक्रिया की स्थापना के बाद पहली बार सत्र 2024-26 के लिये इसकी अध्यक्षता संभाली और सुरक्षित, व्यवस्थित एवं कानूनी प्रवास को बढ़ावा दिया।
- कोलंबो प्रक्रिया दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशिया के प्रवासी श्रमिक मूल देशों की एक क्षेत्रीय परामर्शदात्री प्रक्रिया है तथा यह विदेशी रोज़गार पर सर्वोत्तम प्रथाओं के आदान-प्रदान के लिये एक मंच के रूप में कार्य करती है।
JSW स्टील ने स्वदेशी कोटेड स्टील लॉन्च किया
- JSW स्टील ने कोटेड स्टील के आयात को कम करने के लिये स्वदेशी कोटेड स्टील लॉन्च किया।
- कंपनी घरेलू स्तर पर ज़िंक-मैग्नीशियम-एल्यूमीनियम मिश्र धातु कोटेड स्टील उत्पाद बनाने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है।
श्री संजय कुमार ने समर फिएस्टा 2024 का उद्घाटन किया
- स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय के सचिव संजय कुमार ने राष्ट्रीय बाल भवन, नई दिल्ली में महीने भर चलने वाले "समर फिएस्टा 2024" का उद्घाटन किया।
- समर फिएस्टा एक महीने तक चलने वाला शिविर है जिसमें 5 से 16 वर्ष की आयु के बच्चों के लिये 30 से अधिक प्रकार की विभिन्न गतिविधियाँ शामिल हैं।
MEA, MeitY और CSC ई-गवर्नेंस सर्विसेज़ ने ई-माइग्रेट सेवाओं के लिये MoU हस्ताक्षर किये
- विदेश मंत्रालय (MEA), इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) और CSC ई-गवर्नेंस सर्विसेज़ इंडिया लिमिटेड ने देश में CSC के माध्यम से ई-माइग्रेट सेवाएँ प्रदान करने के लिये समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किये।
- ई-माइग्रेट परियोजना मुख्य रूप से उत्प्रवासन जाँच अपेक्षित (ECR) देशों में जाने वाले ब्लू-कॉलर श्रमिकों की सहायता के लिये शुरू की गई है जिसे उत्प्रवास प्रक्रिया को ऑनलाइन बनाकर प्रवासी श्रमिकों के सामने आने वाली समस्याओं का समाधान करने के लिये संकल्पित की गई थी।
- यह परियोजना विदेशी नियोक्ताओं और पंजीकृत भर्ती एजेंटों और बीमा कंपनियों को एक साझा मंच पर लाती है जिसका उद्देश्य सुरक्षित एवं कानूनी प्रवास को बढ़ावा देना है।