CUET में बेहतर स्कोर के लिये मजबूत एप्टीट्यूड ज़रूरी है। सिर्फ ₹100 में जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट ऑनलाइन कोर्स से अपनी तैयारी की शुरुआत करें।




 30-Sep-2024

बिडकिन औद्योगिक क्षेत्र

भारतीय अर्थव्यवस्था

चर्चा में क्यों?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र में 7,855 एकड़ के बिडकिन औद्योगिक क्षेत्र (BIA) का उद्घाटन किया। इसे दिल्ली-मुंबई औद्योगिक गलियारे के हिस्से के रूप में राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास कार्यक्रम (National Industrial Corridor Development Programme- NICDP) के तहत विकसित किया गया है। यह छत्रपति संभाजी नगर से 20 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है और मराठवाड़ा क्षेत्र में आर्थिक विकास को गति देने की अपार संभावना रखता है।

NICDP के बारे में

  • यह भारत का सबसे महत्त्वाकांक्षी बुनियादी ढाँचा कार्यक्रम है।
  • उद्देश्य: भारत में भविष्योन्मुखी औद्योगिक शहरों का विकास करना जो विश्व के सर्वोत्तम विनिर्माण और निवेश स्थलों के साथ प्रतिस्पर्द्धा कर सकें।
  • पश्चिमी समर्पित माल ढुलाई गलियारे को दिल्ली-मुंबई औद्योगिक गलियारे (DMIC) के लिये परिवहन रीढ़ माना जाता है।
  • अमृतसर-कोलकाता औद्योगिक गलियारा (AKIC) परियोजना का एक प्रमुख घटक पूर्वी समर्पित माल गलियारा है।