29-Apr-2025
BRICS श्रम एवं रोज़गार मंत्रियों की बैठक 2025
वैश्विक मामले
चर्चा में क्यों?
2025 BRICS श्रम और रोज़गार मंत्रियों की बैठक में प्रमुख विषयों पर एक घोषणा को अपनाया गया: कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) और कार्य का भविष्य तथा कामकाजी दुनिया (वर्ल्ड ऑफ वर्क) पर जलवायु परिवर्तन का प्रभाव और एक जस्ट ट्रांजिशन।
बैठक: परिचय
यह बैठक ब्राजील की अध्यक्षता में ब्रासीलिया में आयोजित की गई थी, जिसका विषय था "Strengthening the Cooperation of the Global South for More Inclusive and Sustainable Governance अर्थात् अधिक समावेशी और सतत् शासन के लिये वैश्विक दक्षिण के सहयोग को सुदृढ़ करना।"
घोषणा-पत्र: मुख्य बातें
- श्रम अधिकारों को आगे बढ़ाने के लिये अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) द्वारा समर्थित।
- घोषणा-पत्र में BRICS देशों के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त की गई है
- समावेशी AI नीतियों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिये, जो नवाचार को श्रमिक सुरक्षा के साथ संतुलन स्थापित कर सके।
- निष्पक्ष जलवायु परिवर्तन सुनिश्चित करने के लिये सामाजिक संवाद को आगे बढ़ाना।
- श्रम प्रशासन, डिजिटल समावेशन और हरित रोज़गार सृजन पर दक्षिण-दक्षिण सहयोग को सुदृढ़ करना।
BRICS: परिचय
|