CUET में बेहतर स्कोर के लिये मजबूत एप्टीट्यूड ज़रूरी है। सिर्फ ₹100 में जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट ऑनलाइन कोर्स से अपनी तैयारी की शुरुआत करें।




 28-Apr-2025

हीमोफीलिया के लिये जीन थेरेपी

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी

चर्चा में क्यों? 

भारत ने बेंगलुरू स्थित  BRIC-inStem अनुसंधान सुविधा में हीमोफीलिया के लिये जीन थेरेपी में महत्त्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। 

हीमोफीलिया-परिचय: हीमोफीलिया एक आनुवंशिक रक्तस्राव संबंधी विकार है, जिसमें रक्त का थक्का नहीं बन पाता, जिसके परिणामस्वरूप अत्यधिक रक्तस्राव होता है और घाव भरने में कठिनाई होती है।

BRIC-inStem: परिचय 

  • इंस्टिट्यूट फॉर स्टेम सेल साइंस एंड रीजेनरेटिव मेडिसिन (inStem) भारत के बेंगलुरु में स्थित एक अत्याधुनिक अनुसंधान संस्थान है, जो जैव प्रौद्योगिकी अनुसंधान एवं नवाचार परिषद (BRIC) का हिस्सा है।
  • BRIC, जिसकी स्थापना वर्ष 2023 में हुई, 14 स्वायत्त संस्थानों को एक छत के नीचे एकीकृत करता है और नवोन्मेषी जैव प्रौद्योगिकी अनुसंधान व सहयोग को बढ़ावा देता है।