02-Sep-2025
युद्ध कौशल 3.0 सैन्य अभ्यास
संक्षिप्त समाचार
चर्चा में क्यों?
भारतीय सेना ने अरुणाचल प्रदेश के कामेंग क्षेत्र में सैन्य अभ्यास युद्ध कौशल 3.0 आयोजित किया। इसमें पहली बार अशनि पलटन (ASHNI Platoons) जो कि विशेष ड्रोन इकाईयाँ हैं एवं अगली पीढ़ी सैन्य युद्ध क्षमता को सुदृढ़ करती हैं—प्रदर्शित की गईं।