CUET में बेहतर स्कोर के लिये मजबूत एप्टीट्यूड ज़रूरी है। सिर्फ ₹100 में जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट ऑनलाइन कोर्स से अपनी तैयारी की शुरुआत करें।




 02-Jan-2025

फसल बीमा योजना

विविध

चर्चा में क्यों?  

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना को वर्ष 2025-26 तक विस्तारित करने की स्वीकृति प्रदान की है।

 प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY)  

  • इसे कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के तहत वर्ष 2016 में लॉन्च किया गया था।  
  • PMFBY फसल विफलता के मामले में किसानों की आय की सुरक्षा के लिये व्यापक बीमा प्रदान करती है।  
  •  कवरेज: इसमें सभी खाद्य, तिलहन और वार्षिक वाणिज्यिक/बागवानी फसलें शामिल हैं, जिनका पिछला उपज डेटा उपलब्ध है।  
  • प्रीमियम दरें  
  • खरीफ फसलों के लिये 2%  
  • रबी फसलों के लिये 1.5%
  • वार्षिक वाणिज्यिक और बागवानी फसलों के लिये 5%
  • कार्यान्वयन: पैनलबद्ध सामान्य बीमा कंपनियों द्वारा प्रबंधित तथा चयन बोली के माध्यम से राज्य सरकारों द्वारा किया जाएगा।  

 पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना (RWBCIS)  

  • इसे वर्ष 2016 में लॉन्च किया गया था और इसकी देखरेख कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा की जाती है।  
  • RWBCIS का उद्देश्य प्रतिकूल मौसम स्थितियों, जैसे वर्षा, तापमान, पवन और आर्द्रता के कारण होने वाले वित्तीय क्षति को निम्न करना है।  
  •  
  • दृष्टिकोण: फसल की पैदावार के लिये मौसम के मापदंडों का उपयोग करना, तथा किसानों को अनुमानित फसल नुकसान के लिये मुआवज़ा देना।